विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2013

ओडिशा में खदान दुर्घटना में सात मरे

भुवनेश्वर: ओडिशा में शनिवार को सरकारी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड(एमसीएल) की एक खुली खदान के ध्वस्त हो जाने के चलते सात लोग मारे गए जबकि कुछ अन्य अंदर फंस गए। यह जानकारी शनिवार को अधिकारियों ने दी।

कंपनी के प्रवक्ता दीकेन मेहरा ने बताया कि हादसा भुवनेश्वर से करीब 450 किलोमीटर दूर सुंदरगढ़ जिले में कुलदा खदान पर उस समय हुआ जब 15-20 ग्रामीण अवैध रूप से कोयले के खोल एकत्रित कर रहे थे।

मेहरा ने कहा, "हाल ही में हमने उन्हें ऐसा न करने की चेतावनी दी थी क्योंकि यह खतरनाक है। इसके बावजूद लोग कोयले के खोल इकट्ठे कर रहे थे।"

अभी तक नौ लोग बाहर निकाले जा चुके हैं जिनमें से पांच की मौके पर मौत हो गई थी और दो ने स्थानीय अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। जिला कलेक्टर भूपिंदर पूनिया ने बताया कि अंदर फंसे लोगों की तलाशी के लिए कार्रवाई जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ओडिशा: वेदांता ग्रुप की रिफाइनरी का बांध टूटने से भारी नुकसान, फसलें हुईं तबाह, कंपनी ने दी सफाई
ओडिशा में खदान दुर्घटना में सात मरे
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Next Article
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com