Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय (Champat Rai) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मंदिर प्रांगण के कई तस्वीरों को शेयर कर सबका मन मोह लिया है. तस्वीरों को शेयर करते हुए चंपत राय ने लिखा है- अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के अंदर चल रहे परिष्करण कार्य की कुछ तस्वीरें साझा कर रहा हूं. ये तस्वीरें वाकई में बहुत ही प्यारी हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स इस पर कमेंट कर रहे हैं.
देखें ट्वीट
Sharing some pictures of the finishing work going on inside Shri Ram Janambhoomi Temple in Ayodhya. pic.twitter.com/SHrxXqUE8D
— Champat Rai (@ChampatRaiVHP) December 28, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को है. इसके लिए बड़ी तैयारियां की जा रही हैं. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का दिन हर लिहाज से ऐतिहासिक होगा तो इसे लेकर आम लोगों में बेहद उत्साह है. ऐसे में आए दिन अयोध्या से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं.
इस तस्वीर को खबर लिखे जाने तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज़ देखने को मिल रहे हैं. वहीं इस तस्वीर कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारी तस्वीर है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- आखिर वो दिन आ ही गया.
इससे पहले आज श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने जिले के शीर्ष अधिकारी के साथ राम जन्मभूमि पथ और परिसर में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया.
नृपेंद्र मिश्रा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ''यह काम जल्दबाजी में नहीं किया जा रहा है, बल्कि पर्याप्त समय लगाकर इसे गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि "निर्माण कार्य को तीन चरणों में वर्गीकृत किया गया है. पहला चरण दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा, दूसरा चरण, जब मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा, जनवरी में किया जाएगा और तीसरे चरण में निर्माण कार्य शामिल है जटिल,"
इस दौरान नृपेंद्र मिश्र ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन्मभूमि पथ पर 'स्वागत द्वार' और छत्र के साथ लगाए जा रहे सुरक्षा उपकरणों का काम दिसंबर तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए. वहीं मंदिर के अधिकारियों के अनुसार, अभिषेक समारोह 16 जनवरी से शुरू होकर सात दिनों की अवधि में आयोजित किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं