विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2018

दिल्ली की सबसे ऊंची इमारत होगी अटल जी के नाम, निर्माण पर 200 करोड़ खर्च करेगा SDMC

दिल्ली में बनने जा रही सबसे बड़ी इमारत अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित होगी.

दिल्ली की सबसे ऊंची इमारत होगी अटल जी के नाम,  निर्माण पर 200 करोड़ खर्च करेगा SDMC
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की फाइल फोटो.
दिल्ली में बनने जा रही सबसे बड़ी इमारत अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित होगी. यह भवन दक्षिण दिल्ली नगर निगम(SDMC)का प्रस्तावित मुख्यालय है. दो सौ करोड़ की लागत से 30 मंजिला इमारत को प्रगति मैदान इलाके में बनवाने की तैयारी है.भवन डब्ल्यूएचओ बिल्डिंग के पास बनेगा. यूं तो पिछले साल ही नेशनल बिल्डिंग कारपोरेशन से नगर निगम का करार हो चुका है, मगर अभी बिल्डिंग बनाने का काम शुरू होना बाकी है. 

दरअसल दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) की मीटिंग में मुख्यालय का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. यह प्रस्ताव दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर नरेंद्र चावला ने पेश किया और सभा ने इसे मंजूरी दे दी.इस इमारत का निर्माण इंद्रप्रस्थ इस्टेट क्षेत्र में किया जाएगा. निगम के एक अधिकारी ने बताया, '' सभा में यह भी फैसला किया गया कि सभी पार्षद और अधिकारी अपना एक दिन का वेतन केरल बाढ़ राहत कोष में दान करेंगे.'' मौजूदा समय में एसडीएमसी मुख्यालय सिविक सेंटर में चल रहा है जिसका नाम जनसंघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर है. 

राजपथ का नाम भी बदलने की अपीलः व्यापारियों के शीर्ष संगठन कैट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में राजपथ का नाम पूर्व प्रधानमंत्री की याद में ‘अटल बिहार वाजपेयी पथ’ रखने का आज आग्रह किया. अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में यह भी प्रस्ताव किया कि संसद के समीप विजय चौक पर वाजपेयी की ऊंची प्रतिमा लगायी जानी चाहिए.    पूर्व प्रधानमंत्री का लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त को निधन हो गया था.खंडेलवाल ने यह भी सुझाव दिया कि स्वर्णिम चर्तुभुज राजमार्ग नेटवर्क का नाम ‘अटल बिहार वाजपेयी राजमार्ग’ किया जाना चाहिए.उन्होंने कहा, ‘‘पूरे देश को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिये इस परियोजना का विचार वाजपेयी ने ही दिया था. अगर इस परियोजना का नाम उनके नाम पर रखा जाता है, उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी.’’

वीडियो-अटल जी की अस्थि विसर्जन के दौरान हादसा 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com