विज्ञापन
This Article is From May 19, 2017

स्टेट बैंक का चौथी तिमाही मुनाफा दोगुने से ज्यादा बढ़कर 2,815 करोड़ रुपए

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक का शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में दोगुने से भी ज्यादा बढ़कर 2,814.82 करोड़ रुपए हो गया है. सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक का एकल शुद्ध लाभ पिछले साल की इसी तिमाही में 1,263.81 करोड़ रुपए रहा था.

स्टेट बैंक का चौथी तिमाही मुनाफा दोगुने से ज्यादा बढ़कर 2,815 करोड़ रुपए
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक का शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में दोगुने से भी ज्यादा बढ़कर 2,814.82 करोड़ रुपए हो गया है. सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक का एकल शुद्ध लाभ पिछले साल की इसी तिमाही में 1,263.81 करोड़ रुपए रहा था. हालांकि, समाप्त वित्त वर्ष 2016-17 में बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 98 प्रतिशत गिरकर 241.23 करोड़ रुपएए रह गया.  इससे पिछले वित्त वर्ष 2015-16 में बैंक ने 12,224.59 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हासिल किया था.

बैंक की जनवरी से मार्च 2017 तिमाही में एकल आधार पर कुल आय 7.8 प्रतिशत बढ़कर 57,720 करोड़ रुपए रही. एक साल पहले इसी अवधि में यह 53,526.97 करोड़ रुपए थी. मुंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में बैंक ने यह जानकारी दी है.

इस दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां मामूली बढ़कर 6.9 प्रतिशत हो गई जो कि इससे पिछले साल इसी अवधि में 6.5 प्रतिशत थी. हालांकि, चौथी तिमाही में बैंक का शुद्ध एनपीए पिछले साल के 3.81 प्रतिशत से घटकर 3.71 प्रतिशत रह गया. वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान बैंक की कुल आय 9.2 प्रतिशत बढ़कर 2,98,640.45 करोड़ रुपए रही. वित्त वर्ष 2015-16 में उसकी कुल आय 2,73,461.13 करोड़ रुपए रही थी. शेयर बाजार में स्टेट बैंक का शेयर दोपहर एक बजे के आसपास तेजी से बढ़कर 310.60 रुपए पर पहुंच गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com