विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2018

एसबीआई का नीरव मोदी से सीधा वास्ता नहीं : एसबीआई अध्यक्ष रजनीश कुमार

कुमार ने कहा, 'एसबीआई ने कुल 16 लाख करोड़ रुपए का ऋण दिया है, जिसमें से रत्न और आभूषण कारोबार को 13,000 करोड़ रुपए से कम का ऋण दिया गया है.'

एसबीआई का नीरव मोदी से सीधा वास्ता नहीं : एसबीआई अध्यक्ष रजनीश कुमार
एसबीआई अध्यक्ष रजनीश कुमार (फाइल फोटो)
कोच्चि: एसबीआई के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का हाई प्रोफाइल घोटालेबाज आभूषण कारोबारी नीरव मोदी से कोई सीधा वास्ता नहीं है, लेकिन पंजाब नेशनल बैंक द्वारा दिए गए 21.2 करोड़ डॉलर के लेटर ऑफ अंडरटेकिंग मामले में एसबीआई भी प्रभावित है. कुमार ने यह बात एसबीआई के वैश्विक एनआरआई केंद्र के उद्घाटन के दौरान कही. कुमार ने कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'हमसे कोई सीधा संपर्क नहीं है, लेकिन 21.2 करोड़ डॉलर का हमारा एक मामला है, जिसकी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग पीएनबी ने जारी की थी.'

कुमार ने यह भी कहा कि एसबीआई का 'गीतांजलि जेम्स से बहुत कम संपर्क है', जिसका स्वामित्व नीरव मोदी के मामा मेहुल चोकसी के पास है. लेकिन इसमें चिंता की कोई बात नहीं है.

यह भी पढ़ें : साढ़े 5 साल में पीएनबी के डूबे 28,500 करोड़ रुपये, RTI से मिली जानकारी

कुमार ने एसबीआई द्वारा रत्न और आभूषण कारोबार को ऋण दिए जाने को लेकर की जानेवाली 'चेक एंड बैलेंस (सर्तकता)' की तारीफ की. कुमार ने कहा, 'एसबीआई ने कुल 16 लाख करोड़ रुपए का ऋण दिया है, जिसमें से रत्न और आभूषण कारोबार को 13,000 करोड़ रुपए से कम का ऋण दिया गया है.'

VIDEO : क्‍या कहते हैं गीतांजलि रि‍टेल के पूर्व एमडी संतोष श्रीवास्‍तव​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
SBI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com