विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2015

सऊदी अरब के राजनयिक की पत्नी और बेटी ने किया गुड़गांव पुलिस से दुर्व्यवहार

सऊदी अरब के राजनयिक की पत्नी और बेटी ने किया गुड़गांव पुलिस से दुर्व्यवहार
फाइल फोटो
गुड़गांव: सऊदी अरब के राजनयिक की पत्नी और बेटी ने गुड़गांव पुलिस के अधिकारियों के साथ कथित तौर पर तब दुर्व्‍यवहार किया। यह घटना तब हुई जब वो उन दो नेपाली महिलाओं को बचाने के लिए वहां गए थे, जिससे राजनयिक ने कथित तौर पर बलात्कार किया था। पुलिस ने विदेश मंत्रालय को एक रिपोर्ट में यह कहा है। इस बारे में तथा अन्य तथ्यों की जानकारी तब प्रकाश में आयी जब गुड़गांव पुलिस की एक विस्तृत रिपोर्ट बुधवार को सामने आई।

घटना के मामले में यह रिपोर्ट तैयार की गई है और इसे विदेश मंत्रालय को भेजा गया है। एक दिन पहले इसकी प्रति हरियाणा पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) को भेजी गई थी।

रिपोर्ट से सामने आए तथ्यों की बाद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की। रिपोर्ट के मुताबिक जांच टीम और उनके साथ गए अन्य लोग जब अपार्टमेंट के मुख्य दरवाजे के सामने लॉबी में इंतजार कर रहे थे, तो वहां मौजूद महिलाएं आवास से निकलने से रोकने के लिए नेपाली महिलाओं को पीटने लगी। हालांकि, काफी देर के बाद टीम पीड़िताओं को वहां से निकालने में कामयाब रही।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सऊदी अरब, राजनयिक, गुड़गांव पुलिस, दुर्व्‍यवहार, नेपाली महिलाएं, Saudi Arab, Diplomat, Gurgaon Police, Abused, Nepalese Women
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com