
कोलकाता:
प्रवर्तन निदेशालय ने हाल में तृणमूल कांग्रेस के सांसद और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से करोड़ों रुपये के सारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की। पूछताछ के दौरान अभिनेता ने एजेंसी को आश्वस्त किया कि वे वह राशि लौटा देंगे जो सारदा समूह ने उन्हें दी थी।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि मिथुन से कोलकाता में इस हफ्ते पूछताछ की गई और उनका बयान धन शोधन (निरोधक) कानून के प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया। सूत्रों के अनुसार बयान दर्ज कराने के दौरान अभिनेता ने एजेंसी के अधिकारियों को कई डीवीडी, सीडी और आलेख दिए जो सारदा समूह के ब्रांड एम्बेस्डर रहते हुए उनके पास थे।
सूत्रों के मुताबिक, 'अभिनेता ने जांचकर्ताओं को बताया कि समूह के साथ उनके संबंध निहायत पेशेवर थे और किसी को धोखा देने अथवा ठगने का उनका कोई इरादा नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी घोटाला हुआ, उससे उनका कोई संबंध नहीं है। अभिनेता ने इस बारे में अपने सभी निजी एवं अधिकृत रिकॉर्ड ऐजेंसी को सौंपे।'
करीब तीन घंटे की पूछताछ के दौरान अभिनेता ने जांचकर्ताओं से यह भी कहा कि इस घोटाले में ठगी में जो भी कथित तौर पर दो करोड़ रुपये से कम की राशि उन्हें मिली है वह भी वह जमा कर देंगे।
जानकारी की मुताबिक राज्यसभा सांसद ने प्रवर्तन निदेशालय से कहा, 'उन्होंने वास्तव में सारदा समूह द्वारा बनाए गए और टेलीविजन में प्रसारित प्रमोशनल वीडियो और विज्ञापनों में अभिनय किया और यह उनके अनुबंध का हिस्सा था।'
सू़त्रों ने बताया कि दस्तावेज जमा करने और अपना बयान दर्ज कराने के बाद मिथुन ने कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय के एक शीर्ष अधिकारी से बातचीत की और भविष्य में हर तरह की मदद का आश्वासन दिया। सूत्रों ने कहा कि एजेंसी अभिनेता द्वारा दिए बयान से संतुष्ट है और उम्मीद है कि उनके मामले में उनकी आगे की गवाही की जरूरत नहीं पड़ेगी।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि मिथुन से कोलकाता में इस हफ्ते पूछताछ की गई और उनका बयान धन शोधन (निरोधक) कानून के प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया। सूत्रों के अनुसार बयान दर्ज कराने के दौरान अभिनेता ने एजेंसी के अधिकारियों को कई डीवीडी, सीडी और आलेख दिए जो सारदा समूह के ब्रांड एम्बेस्डर रहते हुए उनके पास थे।
सूत्रों के मुताबिक, 'अभिनेता ने जांचकर्ताओं को बताया कि समूह के साथ उनके संबंध निहायत पेशेवर थे और किसी को धोखा देने अथवा ठगने का उनका कोई इरादा नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी घोटाला हुआ, उससे उनका कोई संबंध नहीं है। अभिनेता ने इस बारे में अपने सभी निजी एवं अधिकृत रिकॉर्ड ऐजेंसी को सौंपे।'
करीब तीन घंटे की पूछताछ के दौरान अभिनेता ने जांचकर्ताओं से यह भी कहा कि इस घोटाले में ठगी में जो भी कथित तौर पर दो करोड़ रुपये से कम की राशि उन्हें मिली है वह भी वह जमा कर देंगे।
जानकारी की मुताबिक राज्यसभा सांसद ने प्रवर्तन निदेशालय से कहा, 'उन्होंने वास्तव में सारदा समूह द्वारा बनाए गए और टेलीविजन में प्रसारित प्रमोशनल वीडियो और विज्ञापनों में अभिनय किया और यह उनके अनुबंध का हिस्सा था।'
सू़त्रों ने बताया कि दस्तावेज जमा करने और अपना बयान दर्ज कराने के बाद मिथुन ने कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय के एक शीर्ष अधिकारी से बातचीत की और भविष्य में हर तरह की मदद का आश्वासन दिया। सूत्रों ने कहा कि एजेंसी अभिनेता द्वारा दिए बयान से संतुष्ट है और उम्मीद है कि उनके मामले में उनकी आगे की गवाही की जरूरत नहीं पड़ेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रवर्तन निदेशालय, तृणमूल कांग्रेस, सांसद, मिथुन चक्रवर्ती, सारदा चिटफंड, Saradha Scam, ED, Mithun Chakraborty, Actor, Money