विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2011

'निलंबित आईपीएस संजीव भट्ट की जान को खतरा'

अहमदाबाद: नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलने वाले गुजरात पुलिस से निलंबित आईपीएस अफसर संजीव भट्ट को शनिवार को अहमदाबाद की कोर्ट में पेश किया गया। इस बीच, संजीव भट्ट की पत्नी ने डीजीपी से मुलाक़ात कर कहा है कि उनके पति की जान को ख़तरा है। भट्ट पर गैर कानूनी तरीके के एक पुलिस अधिकारी को रखने और जबरन झूठा बयान दिलवाने का केस दर्ज किया गया है। संजीव भट्ट के ख़िलाफ़ कॉन्सटेबल डी के पंत ने केस दर्ज कराया है। इस मामले में भट्ट को शुक्रवार को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया था। 2002 गुजरात दंगों के दौरान डीके पंत, संजीव भट्ट के साथ काम कर रहे थे। गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने संजीव भट्ट के घर की तलाशी भी ली। भट्ट ने गोधरा दंगों के दौरान नरेंद्र मोदी की भूमिका पर सवाल उठाए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संजीव भट्टा, गुजरात, मोदी, Sanjeev, Bhatt, Gujarat