विज्ञापन

मराठी इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे के साथ शराब के नशे में MNS नेता के बेटे ने की बदसलूकी, जरा देखिए ये वीडियो

महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने और लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में अंबोली पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई और राहिल को गिरफ्तार कर लिया गया.

  • राज ठाकरे के समर्थकों द्वारा गैर-मराठी भाषियों की पिटाई के बीच मराठी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल.
  • राजश्री मोरे ने घटना का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया जिसमें मनसे नेता का बेटा राहिल उनकी गाड़ी को टक्‍कर मारता हुआ नजर आता है.
  • अंबोली पुलिस ने महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में राहिल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज.
  • इस पूरे मामले पर अब राजश्री को राजनेता संजय निरुपम का भी साथ मिल गया है और उन्‍होंने भी वीडियो शेयर किया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर राज ठाकरे के समर्थकों द्वारा गैर-मराठी भाषियों की पिटाई के बीच, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को शर्मसार करने वाला एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. वीडियो में मनसे नेता का बेटा नशे में धुत होकर कार में अर्धनग्न अवस्था में बैठा हुआ मुंबई में मशहूर मराठी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्‍ट्रेस राजश्री मोरे के साथ बदसलूकी  करता हुआ दिखाई दे रहा है. बाद में मनसे के राज्य उपाध्यक्ष जावेद शेख के बेटे राहिल शेख के रूप में पहचाने जाने वाले इस व्यक्ति को भी अपने पिता के पद का दिखावा करते हुए देखा गया. 

महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने और लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में अंबोली पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई और राहिल को गिरफ्तार कर लिया गया. वीडियो को फिल्माने वाली महिला राजश्री मोरे ने इसे अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. क्लिप को रीपोस्ट करते हुए शिवसेना नेता संजय निरुपम ने मनसे की आलोचना की और इसे मराठी संस्कृति के रक्षक होने का दावा करने वालों का 'असली चेहरा' बताया.  

क्‍या है सारा मामला 

दरअसल राजश्री मोरे जो राखी सावंत की दोस्‍त भी हैं, उन्‍होंने पिछले दिनों अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल पर पहला वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्‍हें कहते हुए सुना जा सकता है, 'सिर पर बन्दूक रखकर मराठी मत बोलवाओ. अगर मुंबई से परप्रांतीय(बाहरी) लोग चले गए तब समझ में आयेगा, की क्या-क्या करना पड़ेगा! क्यूंकि वो जो कर पाते हैं वो मराठियों में करने का दम भी नहीं है! मराठियों को पहले मेहनत करना सिखाइए, फिर लोगों को मराठी सिखाइए.'

Latest and Breaking News on NDTV


उनके इस वीडियो पर एमएनएस कार्यकर्ता भड़क गए और उन्‍होंने एक्ट्रेस के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत की. इसके बाद उनसे पुलिस की मौजूदगी में माफी भी मंगवाई गई. वीडियो डिलीट करवाया गया और तब जाकर कहींएमएनएस कार्यकर्ताओं ने हंगामा बंद किया. 

राजश्री के साथ हुई तीखी बहस  

लेकिन मामला यहीं पर शांत नहीं हुआ. राजश्री ने एक और वीडियो अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि राहिल जावेद शेख ने उनकी कार को टक्कर मारी. टक्कर के बाद, राहिल अपनी गाड़ी से बाहर निकले और राजश्री के साथ उनकी तीखी बहस हुई. राजश्री को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि जावेद ने उन्‍हें गालियां भी दीं. राजश्री का दावा है कि घटना के समय जावेद ने शराब पी हुई थी. राजश्री के इसी वीडियो को निरुपम ने शेयर किया है. 

निरुपम ने शेयर किया वीडियो 

संजय निरुपम ने अपने एक्स अकाउंट पर इस घटना एक वीडियो साझा किया है. निरुपम ने अपनी पोस्‍ट में लिखा है, 'नशे में धुत. अधनंगा. एक मराठी भाषा बोलने वाली महिला के साथ गाली-गलौज करता हुआ मनसे का नेता पुत्र. ऊपर से अपने बाप के रसूख़ की धौंस दे रहा है. मराठी स्वाभिमान की रक्षा करने का दावा करनेवालों का असली चेहरा देखिए. क्या इन्हीं मुसलमानों के दबाव में मनसेवाले हिंदुओं पर हमले कर रहे हैं?' 

पार्टी ने किया किनारा 

वहीं इस पूरे मामले पर अब एमएनएस ने किनारा कर लिया है. पार्टी के नेता अविनाश जाधव ने कहा है कि  (आरोपी) राहिल शेख का महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना से कोई संबंध नहीं है. जावेद शेख हमारे मनसे पदाधिकारी हैं, उनका बेटा मनसे में किसी पद पर नहीं है. वह मनसे का प्राथमिक सदस्य भी नहीं है. उसने जो भी किया है, उसका महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना समर्थन नहीं करती है. हम मांग करते हैं कि पुलिस कानून के प्रावधानों के अनुसार उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करे। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना इस मामले का समर्थन नहीं करती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com