विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2019

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद बोले, पीएम मोदी के काम में अच्छाई ढूंढना ‘भूसे के ढेर में सूई खोजने’ जैसा

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम में अच्छाई खोजना ‘भूसे के ढेर में सूई खोजने’ जैसा है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद बोले, पीएम मोदी के काम में अच्छाई ढूंढना ‘भूसे के ढेर में सूई खोजने’ जैसा
सलमान खुर्शीद (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम में अच्छाई खोजना ‘भूसे के ढेर में सूई खोजने' जैसा है. गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस के कुछ नेताओं ने कहा था कि अगर प्रधानमंत्री कुछ अच्छा करते हैं तो उनके काम की तारीफ भी होनी चाहिए. खुर्शीद ने कहा कि देश जिस तरह से चल रहा है कांग्रेस उसे लेकर बहुत चिंतित है. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने हाल ही में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रशासनिक मॉडल में सबकुछ खराब ही नहीं है, और उनके द्वारा किए गए काम को स्वीकार नहीं करने और हमेशा उनकी आलोचना करते रहने से कुछ नहीं होने वाला.  

जयराम रमेश और सिंघवी के बाद अब शशि थरूर ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- मैं 6 साल से...

कांग्रेस के अन्य नेताओं शशि थरूर और अभिषेक मनु सिंघवी ने इस टिप्पणी को लेकर जयराम रमेश का समर्थन किया था और कहा था कि सही काम करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ भी होनी चाहिएय. खुर्शीद ने रविवार को से कहा कि मेरी नजर में, मोदी द्वारा किए गए अच्छे काम को खोजना ‘भूसे के ढेर में सूई खोजने' जैसा है. मोदी की हमेशा आलोचना नहीं करने की रमेश और अन्य नेताओं की टिप्पणी के संबंध में पूर्व केन्द्रीय मंत्री खुर्शीद ने कहा कि वह किसी को सीधे-सीधे जवाब नहीं देना चाहते हैं क्योंकि उससे और भ्रम पैदा होगा. 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले, हर वक्त मोदी को 'खलनायक' की तरह पेश करने से कुछ हासिल नहीं होगा

खुर्शीद ने कहा, ‘‘रमेश ने वह कहा जो वह कहना चाहते थे. हम सब वही बोलते हैं जो हमारे हिसाब से उपयुक्त होता है. जैसा कि मैंने कहा कि मेरे लिए मोदी के काम में अच्छाई खोजना भूसे के ढेर में सूई खोजने' जैसा होगा.' कांग्रेस के आगे बढ़ने में गांधी परिवार की भूमिका पर बातचीत के दौरान खुर्शीद ने कहा कि कि जमीनी हकीकत यह है कि वे लोग पार्टी का ‘आधार' हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि भाजपा चाहे जो भी कहे, चुनाव परिणाम चाहे कुछ भी हों, हमारा अभी भी मानना है कि गांधी परिवार हममें से ज्यादातर से बहुत ऊपर है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com