विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2016

जम्मू-कश्मीर के मंत्री सज्जाद लोन ने इस्तीफा दिया, महबूबा ने अभी नहीं किया मंजूर

जम्मू-कश्मीर के मंत्री सज्जाद लोन ने इस्तीफा दिया, महबूबा ने अभी नहीं किया मंजूर
सज्जाद लोन की फाइल तस्वीर
जम्मू: अलगाववाद से मुख्यधारा की राजनीति में आए सज्जाद गनी लोन ने जम्मू-कश्मीर में बनी नई पीडीपी-बीजेपी सरकार के मंत्री के तौर पर शपथग्रहण के एक दिन बाद ही इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे पर अभी फैसला नहीं हुआ है, क्योंकि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को बीजेपी की राय का इंतजार है। लोन को बीजेपी के कोटे से ही मंत्री बनाया गया था।

पूर्व अलगाववादी नेता अब्दुल गनी लोन के बेटे 48-वर्षीय सज्जाद लोन ने 4 अप्रैल को शपथ दिलाए जाने के बाद संभवत: सामाजिक कल्याण और प्रशासनिक सुधार प्रशिक्षण विभाग दिए जाने से नाराजगी जताते हुए मंगलवार को इस्तीफा दे दिया।

पिछली मुफ्ती मोहम्मद सईद सरकार में लोन को पशुपालन विभाग का कामकाज सौंपा गया था, जिस पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था, लेकिन बाद में उन्हें मना लिया गया था। लोन ने किसी बीजेपी नेता से मुलाकात नहीं की और जम्मू से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

उनसे जुड़े सूत्रों ने कहा कि वह आंख के इलाज के लिए दिल्ली गए हैं। लेकिन उनके बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने और अपनी नाराजगी दर्ज कराए जाने की संभावना को खारिज नहीं किया गया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सज्जाद लोन, महबूबा मुफ्ती, जम्मू-कश्मीर, Sajjad Lone, Mehbooba Mufti, Jammu-Kashmir