विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2025

सैफ अली खान पर हमले को लेकर अब तक क्या क्या हुआ पढ़ें पूरी टाइमलाइन

सूत्रों के अनुसार इस मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने एक हमलावर की पहचान भी कर ली है. क्राइम ब्रांच सैफ अली खान के कई स्टॉफ से भी पूछताछ कर रही है.

सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी की पुलिस ने की पहचान

मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की जांच मुंबई की क्राइम ब्रांच कर रही है. इस मामले में अभी तक सैफ अली खान के तीन स्टॉफ को हिरासत में लिया गया है. पुलिस इस मामले में सोसाइटी में लगे और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है. क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला है कि हमलावर सैफ अली खान के घर पर पास की बिल्डिंग से कूदकर पहुंचा था. हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं है कि आखिर वो 11 वें फ्लोर तक कैसे पहुंचा. पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर ही है. जांच पूरी होने के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि आखिर इस हमले को किसने और किसकी मदद से अंजाम दिया है. चलिए हम इस पूरे मामले की टाइम लाइन से आपको पहले रूबरू कराते हैं. 

रात दो बजे हुआ था हमला 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सैफ अली खान पर ये हमला गुरुवार रात दो बजे हुआ है. बताया जा रहा है कि सैफ अली खान के घर पहुंचने के बाद हमलावर पहले सैफ की मेड (घरेलू सहायिका) से उलझा. इसी दौरान सैफ अली खान की नींद खुल गई और वह मेड को बचाने के लिए हमलावरों से भिड़ गए. चोर ने मेड को छोड़कर सैफ अली खान पर हमला कर दिया. हमलावरों ने सैफ पर चाकू से कई बार हमला किया. इस हमले में सैफ को कई जगह पर गंभीर चोटें आई हैं. बाद में इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. 

सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी के साथ-साथ शरीर पर कई घाव

हमलावरों के हमले में सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी के साथ-साथ शरीर के कई हिस्सों में कुल छह घाव हुए हैं. सैफ अली खान के गर्दन में भी हमला किया गया है. सैफ अली खान का ऑपरेशन कर रहे डॉक्टरों की टीम ने अपडेट दिया है कि उनकी रीढ़ की हड्डी से चाकू के ढाई इंच का टुकड़ा निकाल लिया गया है. उनका ये ऑपरेशन सफल रहा है. सैफ अली खान की हालात अब खतरे से बाहर है. इस घटना को लेकर पुलिस ने सैफ अली खान का बयान भी दर्ज कर लिया है.

मेड का जानकार बताया जा रहा है हमलावर

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि इस मामले में जो हमलावर शामिल थे वो सैफ अली खान के घर पर काम करने वाली मेड के जानकार थे. बताया तो ये भी जा रहा है कि पहले हमलावर पास की बिल्डिंग से कूदकर सैफ अली खान की सोसाइटी में घुसे और बाद में पाइप से चढ़कर फ्लैट तक पहुंचा था. इस मामले में पुलिस घर में काम करने वाले तीन लोगों से पूछताछ भी कर रही है. हमलावरों से हाथापाई के दौरान मेड को भी चोटें आई हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com