सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम उर्फ शहजाद के साथ घटना का सीन रीक्रिएट किया. पुलिस आरोपी को सैफ अली खान की इमारत के पिछले हिस्से से लेकर घर के अंदर दाखिल होने के रास्ते तक ले गई. रीक्रिएशन के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने गेट को पार करने के बाद एसी डक्ट का इस्तेमाल किया और घर के अंदर पहुंचा. पुलिस ने सीन रीक्रिएट के लिए आरोपी को घर के पास के गार्डन और बांद्रा रेलवे स्टेशन भी लेकर गई, जहां वह घटना के बाद पहुंचा था. इस रीक्रिएशन में आरोपी की हर गतिविधि को दोहराया गया ताकि घटना की कड़ी को समझा जा सके.
आज अस्पताल से मिल सकती है सैफ अली खान को छुट्टी
जानकारी के मुताबिक सैफ अली खान को आज अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. सूत्रों की मानें तो उन्हें सुबह 11 बजे से दोपहर के 3 बजे के बीच अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. इसी बीच करीना कपूर खान भी अस्पताल पहुंच रही हैं. बता दें कि उनपर हुए हमले के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज किया गया था और अब उनकी हालत में काफी सुधार है.
5 दिन की पुलिस रिमांड में आरोपी
कोर्ट ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने पुलिस की शुरुआती पूछताछ में ये मान लिया है कि उस रात वो ही सैफ अली खान के घर गया था और उसने ही सैफ पर हमला भी किया है.
चोरी के इरादे से घुसा था आरोपी
मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधिकारी ने बताया था कि आरोपी से हुई शुरुआती पूछताछ में उसने कबूल किया है कि वह सैफ अली खान के घर में चोरी करने के इरादे से घुसा था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार अभी तक की जांच से ये तो साफ है कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है. पुलिस के अनुसार आरोपी इस घटना को अंजाम देने के बाद बांग्लादेश भागने की फिराक में भी था. लेकिन इससे पहले की वह ऐसा कर पाता पुलिस ने उसे रविवार तड़के गिरफ्तार कर लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं