विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2024

सचिन तेंदुलकर डीपफेक वीडियो मामला: साइबर पुलिस ने गेमिंग ऐप ओनर के खिलाफ दर्ज की FIR

वीडियो शेयर करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा है-  ये वीडियो नकली है और आपको धोखा देने के लिए बनाया गया है. टेक्नोलॉजी का इस प्रकार का दुरुपयोग बिल्कुल गलत है. आप सब से विनती है के ऐसे वीडियो या एप या विज्ञापन आपको अगर नजर आए तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट करें. 

सचिन तेंदुलकर डीपफेक वीडियो मामला: साइबर पुलिस ने गेमिंग ऐप ओनर के खिलाफ दर्ज की FIR
सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके इसे गलत बताया.

गेमिंग एप्लीकेशन साइट ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Deepfake Video) का डीपफेक वीडियो बनाया था. क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के एक पुराने वीडियो को एडिट करके डीपफेक तकनीक का इस्तेमाल किया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन तेंदुलकर एक गेमिंग एप का प्रमोशन कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन अपनी बेटी के साथ गेम खेलते हुए उसे प्रमोट कर रहे हैं. ऐसे में सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके इस वीडियो को गलत बताया और चिंता जताई. वहीं मुंबई साइबर पुलिस ने इस मामले पर FIR दर्ज कर लिया है.

देखें वीडियो

वीडियो शेयर करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा है-  ये वीडियो नकली है और आपको धोखा देने के लिए बनाया गया है. टेक्नोलॉजी का इस प्रकार का दुरुपयोग बिल्कुल गलत है. आप सब से विनती है के ऐसे वीडियो या एप या विज्ञापन आपको अगर नजर आए तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट करें. 

सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को भी सावधान रहना चाहिए और इनके खिलाफ की गई शिकायत पर जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए. उनकी भूमिका इस बारे में बहुत जरूरी है ताकि गलत सूचना और खबरों को रोका जा सके और डीपफेक का दुरुपयोग खत्म हो.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com