विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2015

एस जयशंकर नए विदेश सचिव नियुक्त किए गए, कार्यकाल से पहले हटाई गईं सुजाता सिंह

एस जयशंकर नए विदेश सचिव नियुक्त किए गए, कार्यकाल से पहले हटाई गईं सुजाता सिंह
चित्र सौजन्य : www.indianembassy.org
नई दिल्ली:

अमेरिका में भारत के राजदूत एस जयशंकर को बुधवार रात सुजाता सिंह के स्थान पर नया विदेश सचिव नियुक्त कर दिया गया। सुजाता सिंह के कार्यकाल में करीब आठ माह का समय बचा था, लेकिन उसमें अचानक कटौती कर दी गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की नियुक्ति संबंधी समिति की बैठक में अचानक से यह घोषणा की गई। सुजाता सिंह का दो वर्ष का कार्यकाल इस वर्ष अगस्त में समाप्त होना था।

देर रात की गई आधिकारिक घोषणा के अनुसार, भारतीय विदेश सेवा की 1976 बैच की अधिकारी सुजाता सिंह के बतौर विदेश सचिव कार्यकाल में तुरंत प्रभाव से कटौती कर दी गई।

घोषणा में कहा गया कि 1977 बैच के आईएफएस एस जयशंकर की नियुक्ति एफआर 56 (डी) के प्रावधानों के अनुसार, सुजाता सिंह के स्थान पर, पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले होगा, उसके लिए प्रभावी होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com