विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2015

आरएसएस की बैठक में उठा कश्मीर और नक्सल समस्या का मुद्दा

आरएसएस की बैठक में उठा कश्मीर और नक्सल समस्या का मुद्दा
मध्यांचल भवन में बीजेपी- आरएसएस की बैठक हुई
नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और सरकार के बीच चल रही तीन दिवसीय बैठक में आंतरिक सुरक्षा के व्यापक मुद्दे छाये रहे जिसमें जम्मू-कश्मीर और नक्सल समस्या से जुड़े मुद्दे शामिल हैं।

ऐसा समझा जाता है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार के कदमों को समझाया जबकि आरएसएस पदाधिकारियों ने हाल में हुए आतंकवादी हमले और पाकिस्तान की ओर से संघषर्विराम उल्लंघनों में हुई बढ़ोतरी का मुद्दा उठाया।

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी सरकार, भाजपा और आरएसएस एवं उससे संबंधित 15 संगठनों के बीच चर्चा में हिस्सा लिया। उन्होंने सुरक्षा स्थिति पर अपना नजरिया और सीमा पार से होने वाले संघषर्विराम उल्लंघनों से मुकाबले के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी।

सिंह ने सरकार की ओर से एनएससीएन (आईएम) के साथ किए गए नगा शांति संधि रूपरेखा को चर्चा के लिए उठाया। सूत्रों के अनुसार बैठक में हिस्सा लेने वाले कई प्रतिभागियों ने इसकी प्रशंसा की।

दोनों वरिष्ठ नेताओं के अलावा कई अन्य मंत्रियों ने भी आज बैठक में हिस्सा लिया जिसमें मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल थे। इस बैठक में शिक्षा और सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक में कल हिस्सा लेंगे। वह चर्चा के दौरान उठाए गए मुद्दों पर विमर्श कर सकते हैं। इसके साथ ही संघ के शीर्ष पदाधिकारियों की ओर से उन्हें फीडबैक दिया जा सकता है।

सभी प्रमुख मंत्रियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया और आरएसएस एवं उसके संबद्ध संगठनों की ओर से उठाए गए मुद्दों पर उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी। आरएसएस के मुख्य प्रवक्ता मनमोहन वैद्य ने बाद में ट्वीट किया कि आज की समन्वय बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा परिदृश्य, आंतरिक एवं बाहरी के साथ ही शिक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आंतरिक सुरक्षा, आरएसएस, सरकार, संघ और सरकार की बैठक, मनोहर पर्रिकर, राजनाथ सिंह, Internal Security, RSS, Meeting, Manohar Parrikar, Rajnath Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com