विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2018

रोटोमैक - बैंक स्‍कैम: 3695 करोड़ का एक और घोटाला आया सामने

रोटोमैक मामले में सीबीआई और ईडी ने अलग-अलग मामले दर्ज किये हैं. सीबीआई के अनुसार इस मामले में बैंक आफ बड़ौदा (456.53 करोड़ रुपये), बैंक आफ इंडिया (754.77 करोड़ रुपये), बैंक आफ महाराष्ट्र (49.82 करोड़ रुपये), इलाहबाद बैंक (330.68 करोड़ रुपये), ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स (97.47 करोड़ रुपये), इंडियन ओवरसीज बैंक (771.07 करोड़ रुपये) तथा यूनियन बैंक आफ इंडिया (458.95 करोड़ रुपये) ने कर्ज दे रखे हैं.

रोटोमैक - बैंक स्‍कैम: 3695 करोड़ का एक और घोटाला आया सामने
विक्रम कोठारी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: PNB में 2011 से हो रहा घोटाला, इस वजह से नहीं आया पकड़ में!PNB घोटला: नीरव मोदी ने पीएनबी को लिखा पत्र, कहा- बैंक ने खुद बंद किए कर्ज चुकाने के रास्ते

पीएनबी घोटाले के तार कहां-कहां तक फैले?

केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के वी चौधरी ने भी 11,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में पंजाब नेशनल बैंक तथा वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. ईडी प्रमुख कर्नल सिंह पीएनबी धोखाधड़ी मामले में मनी लांड्रिंग जांच की समीक्षा के सिलसिले में मुंबई गये. ईडी द्वारा 22 करोड़ रुपये के रत्न एवं आभूषण की जब्ती के बाद से कुल 5,671 करोड़ रुपये मूल्य के रत्न एवं आभूषण जब्त किये जा चुके हैं.

VIDEO: रोटोमैक के मालिक के घर सीबीआई का छापा(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: