विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2013

सीरियल किलर चंद्रकांत झा को फांसी की सजा सुनाई गई

सीरियल किलर चंद्रकांत झा को हत्या के दूसरे मामले में फांसी की सजा सुनाई गई है। इससे पहले एक मामले में उसे उम्रकैद की सजा मिली थी। अब तीसरे मामले में सजा का ऐलान जल्द होगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: सीरियल किलर चंद्रकांत झा को हत्या के एक दूसरे मामले में कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। यह मामला 2007 में उपेन्द्र नाम के व्यक्ति की हत्या से जुड़ा है।

इससे पहले अदालत ने दिलीप के कत्ल के मामले में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी। चंद्रकांत हत्या के बाद लाश के साथ एक चिट्ठी भी डाल देता था, जिसमें पुलिस को उसे पकड़ने की चुनौती लिखी होती थी। चंद्रकांत पर कुल आठ हत्याओं के आरोप लगे, जिनमें से एक में तो चंद्रकांत को अदालत ने बरी कर दिया है।

गौरतलब है कि चार मामलों में पुलिस सबूतों की कमी की वजब से चार्जशीट पेश नहीं कर पाई। हत्या के तीन मामलों में अदालत उसे दोषी ठहरा चुकी है। दो मामलों का फैसला आ चुका है, अब तक तीसरे मामले में सजा का ऐलान होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चंद्रकांत झा, सीरियल किलर, फांसी की सजा, Chandrakant Jha, Serial Killer, Death Sentence To Chandrakant Jha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com