बेंगलुरु से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से कार के अंदर बैठे परिवार को कुछ लड़कों ने घेरा हुआ है और उन्हें बार-बार कार से बाहर आने को कह रहे हैं. बेंगलुरु रोड रेज का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग कार पर लगातार डंडे बरसाते दिख रहे हैं. जिस कार पर आरोपी हमला कर रहे हैं उसके अंदर बैठा परिवार पूरी तरह से डरा हुआ और मदद की गुहार लगाता दिख रहा है.
घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इस घटना में जिन दो लड़कों ने कार पर हमला किया था उनकी भी पहचान कर ली गई है. इस घटना में कार को भी आरोपियों ने नुकसान पहुंचाया है. कार के पिछली सीट का शीशा भी टूट गया है. रोड रेज की घटना में कार के अंदर बैठे पांच साल के बच्चे को भी चोटें आई हैं. पीड़ित बच्चे के पिता की पहचान अनूप के रूप में हुई है.
कार के अंदर चीखता रहा परिवार, आरोपी मारते रहे डंडा, बेंगलुरु रोडरेज का वीडियो हुआ वायरल#Bengaluru | #RoadRageCase pic.twitter.com/HGfCrm3Gft
— NDTV India (@ndtvindia) November 1, 2024
अनूप ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि बाइक पर सवार दो अज्ञात लोगों ने मंगलवार रात दो बार अपनी कार रोकी और अनूप से खिड़की का शीशा नीचे करने की मांग की. जैसे ही उसने इनकार किया, उन्होंने पत्थर से खिड़की का शीशा तोड़ दिया.कार पर हमला होता देख अंदर बैठा परिवार पूरी तरह से घबरा गया. हालत कुछ ऐसे थे कि वह मदद के लिए चिल्ला रहे थे. बाद में किसी तरह से वह वहां से बचकर निकल पाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं