नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के शिव विहार इलाके में हिंसा की कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिनकी रिपोर्ट नहीं की गई. पुलिस भी गुरुवार की शाम तक ही यहां पहुंच पाई है. करीब एक हजार बच्चों वाली 10वीं तक के डीआरपी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल को लूटा गया और फिर जलाकर राख कर दिया गया. यहां स्कूल के बगल की इमारत से रस्सियां भी लटक रही हैं, जहां से दंगाई उतरे हैं. इतना ही नहीं एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा. उपद्रवियों ने स्कूल के भीतर क्लासरूम में घुसकर न सिर्फ तोड़फोड़ किए बल्कि ब्लैकबोर्ड को भी तोड़ दिया गया. स्कूल की लाइब्रेरी तक को जला दी गई.
दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर होंगे एसएन श्रीवास्तव, शनिवार को संभालेंगे जिम्मेदारी
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के बृजपुरी इलाके में स्थित अरुण मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार शाम चार बजे करीब 300 से 400 दंगाई घुस गए और स्कूल में तोड़फोड़ की. इसके बाद उन्होंने लाइब्रेरी, कंप्यूटर रूम और क्लास रूम समेत कई जगहों पर आग लगा दी.
दोगुनी सज़ा मतलब अब ताहिर के साथ साथ उसके आका को भी सज़ा मिलनी चाहिये कड़ी से कड़ी : मनोज तिवारी
दंगाइयों ने कैमरे तोड़ दिए और सारे कागजातों (रिकॉर्ड्स) को आगे के हवाले कर दिया. यही नहीं, उन्होंने स्कूल के अंदर खड़ी बसों को भी जला दिया और उनके डीजल टैंक में आग लगा दी. जिस वक्त उपद्रवियों ने यह उत्पात मचाया उस समय स्कूल में बच्चे नहीं थे. इस स्कूल में करीब 3,000 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं. शिक्षकों ने बताया कि जिन बच्चों के बोर्ड के पेपर हैं उनको तो रोल नंबर दे दिए गए हैं लेकिन बाकी कक्षाओं की परीक्षा कराना मुश्किल है. दंगाइयों ने बच्चों की उत्तरपुस्तिकाओं और स्कूल के रिकॉर्ड्स जला कर राख कर दिए हैं.
कहा जा रहा है कि दंगाइयों के तोड़फोड़ और आगजनी की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस नहीं आई. रात में करीब 10 बजे फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची तब जाकर आग बुझाई जा सकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं