विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2015

मांझी की पार्टी को बड़ा झटका, चुनाव से पहले वरिष्ठ नेता देवेंद्र यादव का इस्तीफा

मांझी की पार्टी को बड़ा झटका, चुनाव से पहले वरिष्ठ नेता देवेंद्र यादव का इस्तीफा
फाइल फोटो
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) सेक्युलर को मंगलवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब उसकी कोर कमेटी के सदस्य देवेंद्र प्रसाद यादव ने राजग में सीट समझौता के बजाए आत्मसमर्पण करने के मुद्दे पर मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

देवेंद्र ने बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा मांझी को भेज दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं और पार्टी के अन्य सदस्यों का मानना है कि मांझी को अपनी बात पर कायम रहते हुए 50 से कम सीटों पर समझौता नहीं करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने हम की शक्ति के अनुसार सीटें लेने के बजाए आत्मसमर्पण कर दिया।’’ हम को गठबंधन के तहत 20 सीटें मिली हैं और उसके पांच सदस्य भाजपा के टिकट पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

वीपी सिंह और एचडी देव गौड़ा की सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे तथा बिहार के झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र का पांच बार प्रतिनिधित्व कर चुके देवेंद्र ने कहा कि वह और हम के अन्य नेताओं ने मिलकर एक नई पार्टी समाजवादी जनता दल का गठन किया है।

समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर के शिष्य रहे देवेंद्र ने कहा, ‘‘हमने सोचा था कि ‘माउंटेनमैन’ दशरथ मांझी, जिन्होंने पहाड़ काटकर गरीबों के लिए रास्ता बनाया, की धरती से आने वाले जीतन राम मांझी राजग में सीट समझौते के मामले में गरीबों के सम्मान के लिए खड़े दिखेंगे पर उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया।’’

इस बीच ‘हम सेक्युलर’ के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने देवेंद्र के इस्तीफा को परिवारिक का मामला बताते हुए कहा कि इसे मिल बैठकर सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने देवेंद्र को अभिभावक तुल्य बताया और कहा कि पार्टी के हित के लिए वे अपने निर्णय पर पुन: विचार करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, जीतन राम मांझी, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, देवेंद्र प्रसाद यादव, Bihar, Jitan Ram Manjhi, Devendra Prasad Yadav
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com