विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 11, 2018

मध्‍य प्रदेश: 33 फुट गहरी बोरवेल में गिरा 4 साल का बच्‍चा, 22 घंटे से बचाने की जंग जारी

मध्य प्रदेश के देवास जिले के उमरिया गांव में खुले पड़े बोरवेल के गढ्ढे में गिरे चार वर्षीय मासूम रोशन को बचाने की जंग जारी है.

Read Time: 2 mins
मध्‍य प्रदेश: 33 फुट गहरी बोरवेल में गिरा 4 साल का बच्‍चा, 22 घंटे से बचाने की जंग जारी
मध्य प्रदेश के देवास जिले के उमरिया गांव में बोरवेल में गिरे बच्‍चे को बचाने का अभियान जारी
देवास: मध्य प्रदेश के देवास जिले के उमरिया गांव में खुले पड़े बोरवेल के गढ्ढे में गिरे चार वर्षीय मासूम रोशन को बचाने की जंग जारी है. राहत और बचाव कार्य बीते 22 घंटों से जारी है. बच्चा हरकत कर रहा है इसलिए हर कोई उसके सुरक्षित निकलने की आस लगाए हुए है.

प्रशासनिक अधिकारियों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, खातेगांव क्षेत्र के उमरिया गांव में शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे जब रोशन के माता-पिता भीकम सिंह कोरकूव रेखा खेत पर मजदूरी कर रहे थे तभी रोशन खेलते हुए नजदीकी खेत में खुले पड़े बोरवेल के गढ्ढे में जा गिरा. रोशन लगभग 40 फुट नीचे फंसा हुआ है. बच्चे के गढ्ढे में गिरने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और प्रशासन को खबर दी गई.

जिलाधिकारी आशीष सिंह के मुताबिक, रोशन को सुरक्षित निकालने के लिए समानांतर गढ्ढा खोदा जा रहा है. राहत और बचाव कार्य में सेना और एसडीआरएफ का दल भी लगा हुआ है. बच्चा हरकत कर रहा है, उसे ऑक्सीजन दी जा रही है और पानी और दूध भी दिया जा रहा है, जिसे वह ले रहा है. कैमरे से उस पर नजर रखी जा रही है. उम्मीद है कि उसे सुरक्षित निकाल लिया जाएगा. मौके पर चिकित्सक और एंबुलेंस भी मौजूद है. 

VIDEO: मध्य प्रदेश में 40 फिट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
तेजस्वी यादव को लेकर JDU-RJD में वार-पलटवार, नौसिखिया से लेकर अपराधियों के तांडव तक पहुंची बात
मध्‍य प्रदेश: 33 फुट गहरी बोरवेल में गिरा 4 साल का बच्‍चा, 22 घंटे से बचाने की जंग जारी
लोकसभा चुनाव के सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे, इस समय लोगों ने तय किया किसे देना है वोट
Next Article
लोकसभा चुनाव के सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे, इस समय लोगों ने तय किया किसे देना है वोट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;