विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2023

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभी आमंत्रित अतिथियों से राममंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का आग्रह किया

गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम सभी इस क्षण का वर्षों से इंतजार कर रहे थे. भव्य राम मंदिर का हमारा सपना आखिरकार सच हो रहा है

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभी आमंत्रित अतिथियों से राममंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का आग्रह किया
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (File photo)

अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Temple) की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शीर्ष विपक्षी नेताओं की शिरकत को लेकर संदेह के बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को सभी आमंत्रित लोगों से 22 जनवरी को इस समारोह में शामिल होने का आग्रह किया है. गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री ने कहा कि हम सभी इस क्षण का वर्षों से इंतजार कर रहे थे. भव्य राम मंदिर का हमारा सपना आखिरकार सच हो रहा है. मैं विनम्रतापूर्वक उन सभी आमंत्रित लोगों से 22 जनवरी को मंदिर के समारोह में शामिल होने का अनुरोध करता हूं. 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो प्राण-प्रतिष्ठा के बाद में मंदिर की यात्रा की योजना बनाने वालों के लिए ये जरूरी है कि उपलब्ध कराई जा रहीं सभी सुविधाओं की पूरी जानकारी ले लें ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि उन्हें कोई असुविधा न हो. 22 जनवरी को पीएम मोदी राम मंदिर के भव्य उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे जबकि सभी क्षेत्रों से दिग्गज नेताओं, संतों और गणमान्य व्यक्तियों के भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है. 

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए वैदिक अनुष्ठान मुख्य समारोह से एक सप्ताह पहले 16 जनवरी को शुरू होंगे. वाराणसी के एक वैदिक पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित 22 जनवरी को राम लला के अभिषेक समारोह का मुख्य अनुष्ठान करेंगे.

14 जनवरी से 22 जनवरी तक अयोध्या में अमृत महाउत्सव मनाया जाएगा. 1008 हंडी महायज्ञ (Hundi Mahayagya) का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों लोगों को मुफ्त भोजन कराया जाएगा. श्री रामजन्मभूमि तीरथ क्षेत्र ट्रस्ट ने अभिषेक के दिन दोपहर 12 बजे से 12:45 बजे के बीच राम मंदिर के गर्भगृह में राम लला को विराजमान करने का निर्णय लिया है. ट्रस्ट ने समारोह के लिए सभी संप्रदायों के 4,000 संतों को आमंत्रित किया है.
 

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
लोग लंबी कतारों में लगे रहे और एक शख्स को iPhone 16 ऑनलाइन आर्डर से चंद मिनटों में मिल गया!
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभी आमंत्रित अतिथियों से राममंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का आग्रह किया
एक देश, एक चुनाव इसी कार्यकाल में लागू करेंगे- मोदी सरकार के 100 दिन पूरा होने पर अमित शाह का बड़ा ऐलान
Next Article
एक देश, एक चुनाव इसी कार्यकाल में लागू करेंगे- मोदी सरकार के 100 दिन पूरा होने पर अमित शाह का बड़ा ऐलान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com