विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2024

गणतंत्र दिवस परेड पूर्वाभ्यास : दिल्ली में चार दिन बंद रहेंगे ये मार्ग, निकलने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मार्ग बंद होने की वजह से यातायात परिवर्तित किया जाएगा. जिसके परिणामस्वरूप भीड़भाड़ की संभावना है और मोटर चालकों से यातायात पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया जाता है.

गणतंत्र दिवस परेड पूर्वाभ्यास : दिल्ली में चार दिन बंद रहेंगे ये मार्ग, निकलने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर
कर्तव्य पथ पर चार दिनों तक गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास किया जाएगा. (फाइल)
नई दिल्‍ली :

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गणतंत्र दिवस परेड पूर्वाभ्यास (Republic Day Parade rehearsal) के मद्देनजर सोमवार को चार दिनों के लिए मध्य दिल्ली में इंडिया गेट के पास यातायात प्रतिबंध को लेकर एक परामर्श जारी किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. परामर्श के मुताबिक, कर्तव्य पथ पर बुधवार, बृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार को गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास किया जाएगा, जो विजय चौक से इंडिया गेट तक होगा. 

कर्तव्य पथ पर परेड की निर्बाध आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए कर्तव्य पथ-रफी मार्ग चौराहा, कर्तव्य पथ-जनपथ चौराहा, कर्तव्य पथ-मानसिंह रोड चौराहा और कर्तव्य पथ-सी हेक्सागन पर यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.

परामर्श के मुताबिक, इन तिथियों पर पूर्वाह्न 10.15 बजे से अपराह्न 12.30 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा. परामर्श के मुताबिक, विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर भी यातायात बंद रहेगा.

यातायात रुट में किया जाएगा बदलाव

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मार्ग बंद होने की वजह से यातायात परिवर्तित किया जाएगा. जिसके परिणामस्वरूप इन सड़कों पर भीड़भाड़ होने की संभावना है और मोटर चालकों से यातायात पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया जाता है.

असुविधा से बचने के पहले से बनाएं योजना

परामर्श में बताया गया कि विनय मार्ग, शांति पथ आने वाले मोटर चालक, जिन्हें नई दिल्ली और उससे आगे जाना है, उन्हें सरदार पटेल मार्ग- मदर टेरेसा क्रिसेंट- आरएमएल गोल चक्कर- बाबा खड़क सिंह मार्ग या पार्क स्ट्रीट- मंदिर मार्ग होते हुए उत्तरी दिल्ली / नई दिल्ली की ओर आगे बढ़ना चाहिए. परामर्श के मुताबिक, इस असुविधा से बचने के लिए लोगों से अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाने का भी अनुरोध किया जाता है.

ये भी पढ़ें :

* VIDEO: 12 घंटे देर थी फ्लाइट, इंतजार कर रहे यात्रियों ने विमान के बगल में जमीन पर बैठकर खाया खाना
* अब फ्लाइट्स में देरी पर पैसेंजर्स को WhatsApp या SMS करेंगी एयरलाइंस, DGCA ने जारी किए निर्देश
* दिल्ली में श्रमिकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का कौशल प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाएगी केजरीवाल सरकार

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मॉनसून विदा होने को लेकिन नहीं थम रहा बारिश का दौरा, IMD का इन राज्‍यों में आज भारी बारिश का अनुमान
गणतंत्र दिवस परेड पूर्वाभ्यास : दिल्ली में चार दिन बंद रहेंगे ये मार्ग, निकलने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर
Video: बेंगलुरु में बच्चों द्वारा बनाई 'फूलों की रंगोली' का महिला ने किया ऐसा हाल, इंटरनेट पर फूटा गुस्सा
Next Article
Video: बेंगलुरु में बच्चों द्वारा बनाई 'फूलों की रंगोली' का महिला ने किया ऐसा हाल, इंटरनेट पर फूटा गुस्सा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com