गणतंत्र दिवस परेड 2022 की सर्वश्रेष्ठ झांकियों और सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ियों के लिए परिणाम घोषित कर दिए हैं. सर्वश्रेष्ठ राज्य झांकी के रूप में उत्तर प्रदेश ने बाजी मारी है. यूपी की झांकी को सर्वश्रेष्ठ चुना गया है जबकि लोकप्रिय श्रेणी में महाराष्ट्र जीता है. मंत्रालयों की श्रेणी में शिक्षा/कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय तथा नागरिक उड्डयन मंत्रालय संयुक्त विजेता बने हैं. ऑनलाइन वोटिंग में डाक विभाग अव्वल रहा है. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बीच केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ता रहा. भारतीय नौसेना को तीनों सेनाओं में सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ते के रूप में चुना गया है जबकि लोकप्रिय श्रेणी में भारतीय वायुसेना ने बाजी मारी है.
गणतंत्र दिवस परेड 2022 की सर्वश्रेष्ठ झांकियों और सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए निर्णायकों के तीन पैनल बनाए गए थे.पैनलों के आकलन के आधार पर भारतीय नौसेना के मार्चिंग दस्ते को तीनों सेनाओं के बीच सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ते के रूप में चुना गया है, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सीएपीएफ/अन्य सहायक बलों के बीच सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ता नामित किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं