विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2024

EXPLAINER: भारत - एक गणतंत्र, 26 जनवरी, 1950 से भी पहले शुरू हो गई थी कहानी...

नवनिर्मित भारतीय संविधान की प्रस्तावना में कहा गया है, "हम, भारत के लोग भारत को एक संप्रभु समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने और इसके सभी नागरिकों को न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व प्रदान करने का गंभीरता से संकल्प लेते हैं।"

EXPLAINER: भारत - एक गणतंत्र, 26 जनवरी, 1950 से भी पहले शुरू हो गई थी कहानी...
इस दिन पूरी दुनिया में हमें एक नई पहचान मिली.

26 जनवरी भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इसकी कहानी 1950 से शुरू होती है. भारत 26 जनवरी, 1950 को एक संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य बना था. इसी दिन देश को अपना संविधान भी मिला था. बता दें कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है. आज़ादी के बाद भारत के लिए दूसरा ये ख़ास पल था. इस दिन पूरी दुनिया में हमें एक नई पहचान मिली. संविधान को लागू करने के लिए 26 जनवरी की तारीख को ही चुनने की एक खास वजह भी थी. देश ने पहली बार स्‍वतंत्रता दिवस 26 जनवरी, 1930 को मनाया गया था. लिहाजा, 26 जनवरी के दिन को ही संविधान सभा द्वारा तैयार किए गए संविधान को लागू किया गया था.

इसकी कहानी की शुरुआत 31 दिसंबर, 1929 को हुई थी. इस दिन कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में एक प्रस्ताव पास हुआ, जिसमें पूर्ण स्वराज्य की मांग की गई. कांग्रेस के अधिवेशन में यह मांग हुई कि अगर अगर ब्रिटिश सरकार ने 26 जनवरी, 1930 तक भारत को डोमीनियन स्टेट का दर्जा नहीं दिया तो देश को पूर्ण स्वतंत्र घोषित कर दिया जाएगा.  26 जनवरी, 1930 को देश में पहला स्वतंत्रता दिवस भी मनाया गया था. हालांकि, आजादी हमें 15 अगस्त, 1947 को मिली, मगर 26 जनवरी हमारे दिल में हमेशा के लिए जुड़ गया.

देखा जाए तो 1920 में ही भारत के गणतंत्र की शुरुआत हो गई थी. 1920 में भारत में आम चुनाव हुआ था. उन्हें इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल और प्रोविजनल काउंसिल के सदस्यों का चुनाव करने के लिए आयोजित किया गया था. इस चुनाव में राष्ट्रीय चुनाव के साथ-साथ प्रांतीय चुनाव का भी आयोजन करवाया गया था. 9 फरवरी, 1921 को ड्यूक ऑफ कनॉट की उपस्थिति में एक समारोह में दिल्ली में संसद का उद्घाटन किया गया था. 

15 अगस्त, 1947 को स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद भी ब्रिटिश क्राउन के साथ भारत का जुड़ाव जारी रहा. 1935 के भारत सरकार अधिनियम ने स्वतंत्रता के बाद तीन और वर्षों तक अंतरिम संवैधानिक ढांचे के रूप में कार्य करते हुए देश पर शासन किया. हालांकि, इस दौरान परिवर्तन के पहिए गति में आ गए थे. बाद में संविधान के बनने से हमारे लोकतंत्र का विकास हुआ.
 

विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र

विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान बनाने के लिए संविधान सभा का गठन हुआ था. इसमें कुल 22 समितियां थी. प्रारूप समिति (ड्राफ्टिंग कमेटी) सबसे प्रमुख समिति थी, जिसका काम संपूर्ण संविधान का निर्माण करना था. प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव आंबेडकर थे. करीब 2 साल, 11 महीने और 18 दिन की मेहनत के बाद दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान तैयार किया गया.

डॉ. भीमराव आंबेडकर ने संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद को 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सौंप दिया. लेकिन सबसे हैरानी वाली बात ये है कि इसे लागू करने के लिए दो महीने की देरी की गई. आखिर किस वजह से संविधान को लागू करने में इतने दिन लगे? इसका तर्क दिया जाता है कि 26 जनवरी के ‘पूर्ण स्वराज' के ऐलान के महत्व को कायम रखने के लिए संविधान को दो महीने बाद लागू किया गया. इस तरह 26 नवंबर 1949 की जगह 26 जनवरी 1950 को पहला गणतंत्र दिवस मनाया गया. 1950 से लेकर आजतक  गणतंत्र दिवस देश में बहुत ही शान से मनाया जाता है.

गणतंत्र दिवस समारोह, जिसे नई दिल्ली में एक भव्य सैन्य परेड के साथ चिह्नित किया गया. 1950 में राष्ट्रीय राजधानी में पुराना किला के सामने इरविन एम्फीथिएटर में गणतंत्र दिवस की शुरुआत हुई, जो अब एक परंपरा बन चुकी है.

भारत के गणतंत्र की उत्पत्ति का पता वर्ष 1920 में लगाया जा सकता है, जब पहले आम चुनाव उद्घाटन द्विसदनीय केंद्रीय विधायिका - दो सदनों वाली विधायिका - और प्रांतीय परिषदों के सदस्यों को चुनने के लिए आयोजित किए गए थे. 9 फरवरी, 1921 को ड्यूक ऑफ कनॉट की उपस्थिति में एक समारोह में दिल्ली में संसद का उद्घाटन किया गया था. देश को कम ही पता था कि यह एक महान परिवर्तन का अग्रदूत था जो दशकों बाद सामने आएगा.

संविधान का मूल

नवनिर्मित भारतीय संविधान की प्रस्तावना में कहा गया है, "हम, भारत के लोग भारत को एक संप्रभु समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने और इसके सभी नागरिकों को न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व प्रदान करने का गंभीरता से संकल्प लेते हैं."

गणतंत्र दिवस समारोह, जिसे नई दिल्ली में एक भव्य सैन्य परेड के साथ चिह्नित किया गया, ने सैन्य परेड की औपनिवेशिक परंपरा को अपनाया और उसका पुनराविष्कार किया. 1950 में राष्ट्रीय राजधानी में पुराना किला के सामने इरविन एम्फीथिएटर में आयोजित उद्घाटन गणतंत्र दिवस परेड ने एक ऐसी परंपरा के लिए मंच तैयार किया जो वर्षों में विकसित होगी.

26 जनवरी का महत्व न केवल संविधान को अपनाने में है, बल्कि भारत द्वारा ब्रिटिश साम्राज्य से अपने अंतिम संबंधों को तोड़ने में भी है. गणतंत्र दिवस के रूप में चुना गया यह दिन स्वतंत्रता के लिए वर्षों के संघर्ष की परिणति और एक स्वशासित राष्ट्र बनने के सपने के साकार होने का गवाह बना. 26 जनवरी 1950 से लेकर अब तक गणतंत्र के 75 साल हो गए हैं. इतने सालों में भारत एक मज़बूत लोकतंत्र के रूप में उभरा है.

इसे भी पढ़ें- इन 11 संदेशों के जरिए अपनों को भेजें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com