विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2016

भारत-बांग्लादेश के बीच वीजा प्रणाली खत्म करने की सलाह

भारत-बांग्लादेश के बीच वीजा प्रणाली खत्म करने की सलाह
त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय (फाइल फोटो)
अगरतला: त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय ने सलाह दी है कि भारत और बांग्लादेश के बीच वीजा प्रणाली खत्म कर दी जानी चाहिए, ताकि दोनों देशों के नागरिकों को आने-जाने में आसानी हो।

रॉय ने कहा, 'हम दो देशों के बीच करीबी संबंध चाहते हैं। दोनों देशों के बीच वीजा प्रणाली समाप्त की जानी चाहिए। मैं अपना विचार विदेश मंत्रालय के समक्ष रखूंगा और दोनों देशों के बीच बातचीत के माध्यम से सरल प्रणाली खोजने का अनुरोध करूंगा।'

बांग्लादेश के स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में देश के सहायक उच्चायोग की ओर से शनिवार रात अगरतला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रॉय ने उपरोक्त बातें कहीं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
त्रिपुरा, तथागत रॉय, भारत, बांग्लादेश, Visa System, वीजा प्रणाली, India, Bangladesh, Tripura, Tathagat Roy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com