विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2015

कश्मीर समस्या सुलझाने के लिए अनुपम खेर ने दिया ये सुझाव

कश्मीर समस्या सुलझाने के लिए अनुपम खेर ने दिया ये सुझाव
अनुपम खेर (फाइल फोटो)
जम्मू: अभिनेता अनुपम खेर ने शनिवार को कहा कि जिस दिन संविधान का अनुच्छेद 370 हटेगा और बंगाल, पंजाब, गुजरात तथा देश के अन्य भागों के लोगों को जम्मू-कश्मीर में बसने की अनुमति होगी, उस दिन 'कश्मीर समस्या' सुलझ जाएगी।

खुद एक कश्मीरी पंडित अनुपम खेर ने समुदाय के लिए एक अलग टाउनशिप का मजबूती से समर्थन किया और कहा कि यह केवल मांग नहीं, बल्कि उनका जन्मसिद्ध अधिकार है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'जिस दिन (जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला) अनुच्छेद 370 हटेगा, कश्मीर समस्या सुलझ जाएगी। जिस दिन बंगाल, पंजाब, गुजरात और देश के अन्य भागों के लोगों को कश्मीर में बसने की अनुमति दी जाएगी, समस्या सुलझ जाएगी, लेकिन यह सबके अनुकूल नहीं है।'

खेर ने कहा, 'जहां तक मिश्रित टाउनशिप की बात है, मैं निश्चित रूप से पृथक बस्ती के विचार का समर्थन करता हूं, कश्मीर में कश्मीरी पंडित कॉलोनियों को स्थापित होने दीजिए और इसके बाद अगर (अन्य) लोग बसना चाहते हैं तो उन्हें बसने दीजिए।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुपम खेर, संविधान, अनुच्छेद 370, बंगाल, पंजाब, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, Article 370, Kashmir Problem, Anupam Kher, Bengal, Punjab, Gujrat, Kashmiri Pandits
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com