
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली पुलिस के 5,000 कर्मियों सहित हजारों सुरक्षाकर्मी तैनात
पीएम के रहने तक लालकिले के आसपास के मेट्रो स्टेशनों से एंट्री-एग्जिट बंद
पीएम के मार्ग में सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की मदद से सुरक्षा निगरानी होगी
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक लाल किले एवं इसके इर्द-गिर्द सुरक्षा चाक-चौबंद सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस के 5,000 कर्मियों सहित हजारों सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. इस आयोजन में वरिष्ठ मंत्री, शीर्ष नौकरशाह, विदेशी गणमान्य व्यक्ति और आम लोग उपस्थित रहेंगे.
राजपथ के आसपास भी बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जहां सात दिन तक चलने वाला सांस्कृतिक महोत्सव 'भारत पर्व' चल रहा है. लाल किले पर एनएसजी स्नाइपर्स एवं कमांडो का एक विशेष दल सुरक्षा घेरे की भीतरी स्तर का निर्माण करेगा, जबकि ड्रोन एवं प्रोजैक्टाइल जैसे किसी भी हवाई घुसपैठ को रोकने के लिए विमान भेदी तोपों को तैनात किया गया है.
दिल्ली पुलिस ने पहले से ही समूचे शहर में 10 अक्टूबर तक हवाई गतिविधियों पर रोक लगा रखी है, जिनमें पैराग्लाडिंग, यूएवी उड़ान एवं हॉट एयर बैलून शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि आयोजन स्थल पर प्रधानमंत्री के रहने तक लाल किले के आस पास के मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश एवं निर्गम मार्गों को बंद रखा जाएगा.
इसके अलावा, पुलिस लाल किला के आस पास मौजूद इलाकों में सर्वेक्षण कर रही है और उन्होंने वहां रह रहे 9,000 से अधिक लोगों की विस्तृत जानकारी एकत्रित की है. अधिकारियों ने बताया कि लाल किला के सामने नजर आने वाली 605 बालकनियों और 104 खिड़कियों पर करीब से नजर रखने के लिए विहंगम फोटोग्राफी का इस्तेमाल किया जाएगा. सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में ऐसे 3,000 से अधिक पेड़ों को भी चिह्नित किया है. लाल किले में स्वतंत्रता दिवस के आयोजन पर करीब से नजर रखने के लिए सेना और एनएसजी अधिकारी एक विशेष संचार और कमान सेंटर चलाएंगे.
उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल पर प्रधानमंत्री के लोगों से मुलाकात को देखते हुए ऐसी 'अचानक पैदा होने वाली स्थितियों' से निपटने के लिए भी विशेष उपाय किए जाएंगे. 7 आरसीआर से लाल किला तक प्रधानमंत्री के काफिला के आने के मार्ग में सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की मदद से सुरक्षा निगरानी रखी जाएगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्वतंत्रता दिवस 2016, नरेंद्र मोदी, 70वां स्वतंत्रता दिवस समारोह, लाल किला, राजपथ, Independence Day, Narendra Modi, Red Fort, Rajpath