विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2015

गुजरात में हुई हिंसा से पूरे देश को पीड़ा हुई : पीएम मोदी की 'मन की बात'

गुजरात में हुई हिंसा से पूरे देश को पीड़ा हुई  : पीएम मोदी की 'मन की बात'
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर रेडियो कार्यक्रम मन की बात के साथ भारत की जनता से मुख़ातिब हुए। इस मौके पर उन्होंने गुजरात के मौजूदा हालात पर बात करते हुए कहा कि पटेल और गांधी की भूमि पर जब कुछ होता है तो पूरा देश बैचेन हो जाता है। अपनी बात को पूरा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि शांति और विकास का रास्ता ही सही है और उन्हें यकीन है कि गुजरात अब शांति की ओर लौट रहा है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों पटेल आरक्षण को लेकर इस समुदाय के नेता हार्दिक पटेल की अगुवाई में गुजरात में महाक्रांति रैली निकाली गई थी। आंदोलनकारियों ने गुजरात बंद का आह्वान किया था जिसके बाद राज्य के कई इलाक़ों में हिंसा की ख़बरें मिलीं थीं। हार्दिक पटेल के समर्थकों ने कई जगह तोड़-फोड़ और आगजनी भी की थी।

आंदोलन के हिंसक होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी और कहा था कि हिंसा से किसी का भला नहीं होता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हार्दिक पटेल, पटेल आरक्षण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मन की बात, गुजरात हिंसा, Hardik Patel, Patel Reservation, Prime Minister Narendra Modi, Mann Ki Baat, Gujarat Violence