फाइल फोटो
नई दिल्ली:
सीमा पर तनाव कम करने और शांति सुनिश्चित करने के लिए भारत और पाकिस्तान नेताओं के बीच नियमित अंतराल पर मुलाकातें होती रही हैं, रूस में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाक पीएम नवाज शरीफ के बीच पढ़िए अब तक की पांच टॉप मुलाकात।
मुशर्रफ वाजपेयी आगरा समिट 2001
करगिल युद्ध के बाद जुलाई 2001में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मुलाकात पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ से 'आगरा समिट' के दौरान हुई थी। यहां दोनों देशों के बीच कश्मीर मुद्दे पर बात की गई थी
मनमोहन मुशर्रफ 2005
2005, अप्रैल में मनमोहन सिंह की मुलाकात पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ से 'शिखर वार्ता' के दौरान हुई थी, जहां क्रिकेट में अपनी-अपनी टीमों की भिडंत को देखने के लिए परवेज मुशर्रफ नई दिल्ली आए हुए थे। इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच अच्छे रिश्ते को कायम करने पर चर्चा की गई थी, जहां विभाजित कश्मीरभर में दोनों देशों के बीच परिवहन संपर्क बढ़ाने की बात हुई थी।
गिलानी मनमोहन मालदीव 2011
2011, मार्च में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मुलाकात पाकिस्तान के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी से मालदीव में हुई थी, जहां दक्षिण एशियाई सहयोग संगठन के 17वें शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दोनों देश के प्रधानमंत्री पहुंचे थे। इस मुलाकात में मुंबई हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा कार्रवाई किए जाने की जरूरत और हाल में भारत को सर्वाधिक तरजीही देश (एमएफएन) का दर्जा दिए जाने के पाकिस्तान के फैसले सहित विभिन्न मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई थी.
मोदी-शरीफ मुलाकात 2014
2014, पीएम मोदी की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से पहली मुलाकात नई दिल्ली में हुई थी, जब मोदी ने 26 मई, 2014 को प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला था। उसके अगले दिन दोनों नेताओं के बीच बातचीत भी हुई, जहां करीब 50 मिनट तक चली बैठक में आतकंवाद के मुद्दे पर चर्चा हुई। मुलाकात के बाद नवाज शरीफ ने कहा था कि मैं अब तक मोदी को जितना जान पाया हूं, उससे लगता है कि उनके साथ काम करना आसान है।
मोदी-शरीफ मुलाकात 2015
रूस के उफा शहर में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच मुलाकात हुई। यह मुलाकात तय समय से ज्यादा करीब 1 घंटा तक चली। जहां, दोनों देशों के बीच पांच मुद्दों पर सहमती बनी है। वहीं, सार्क के लिए नवाज शरीफ ने पीएम मोदी को पाकिस्तान आने का न्योता दिया।
मुशर्रफ वाजपेयी आगरा समिट 2001
करगिल युद्ध के बाद जुलाई 2001में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मुलाकात पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ से 'आगरा समिट' के दौरान हुई थी। यहां दोनों देशों के बीच कश्मीर मुद्दे पर बात की गई थी
मनमोहन मुशर्रफ 2005
2005, अप्रैल में मनमोहन सिंह की मुलाकात पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ से 'शिखर वार्ता' के दौरान हुई थी, जहां क्रिकेट में अपनी-अपनी टीमों की भिडंत को देखने के लिए परवेज मुशर्रफ नई दिल्ली आए हुए थे। इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच अच्छे रिश्ते को कायम करने पर चर्चा की गई थी, जहां विभाजित कश्मीरभर में दोनों देशों के बीच परिवहन संपर्क बढ़ाने की बात हुई थी।
गिलानी मनमोहन मालदीव 2011
2011, मार्च में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मुलाकात पाकिस्तान के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी से मालदीव में हुई थी, जहां दक्षिण एशियाई सहयोग संगठन के 17वें शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दोनों देश के प्रधानमंत्री पहुंचे थे। इस मुलाकात में मुंबई हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा कार्रवाई किए जाने की जरूरत और हाल में भारत को सर्वाधिक तरजीही देश (एमएफएन) का दर्जा दिए जाने के पाकिस्तान के फैसले सहित विभिन्न मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई थी.
मोदी-शरीफ मुलाकात 2014
2014, पीएम मोदी की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से पहली मुलाकात नई दिल्ली में हुई थी, जब मोदी ने 26 मई, 2014 को प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला था। उसके अगले दिन दोनों नेताओं के बीच बातचीत भी हुई, जहां करीब 50 मिनट तक चली बैठक में आतकंवाद के मुद्दे पर चर्चा हुई। मुलाकात के बाद नवाज शरीफ ने कहा था कि मैं अब तक मोदी को जितना जान पाया हूं, उससे लगता है कि उनके साथ काम करना आसान है।
मोदी-शरीफ मुलाकात 2015
रूस के उफा शहर में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच मुलाकात हुई। यह मुलाकात तय समय से ज्यादा करीब 1 घंटा तक चली। जहां, दोनों देशों के बीच पांच मुद्दों पर सहमती बनी है। वहीं, सार्क के लिए नवाज शरीफ ने पीएम मोदी को पाकिस्तान आने का न्योता दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत, पाकिस्तान, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, टॉप मुलाकात, India, Pakistan, Prime Minister, President, Top Meeting