विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2017

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अति पिछड़ा समागम में आरक्षण पर रहेगा जोर

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अति पिछड़ा समागम में आरक्षण पर रहेगा जोर
नई दिल्‍ली: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अति पिछड़ा समागम में अति पिछड़ों को आरक्षण देने का मुद्दा छाया रहेगा. जन नायक कर्पूरी ठाकुर के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर पटना के रवींद्र भवन में इसका आयोजन रालोसपा के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ ने सोमवार को किया है. समागम का उद्घाटन केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री और रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा करेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मलिक ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि समागम में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर झा आजाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री दशई चौधरी, सांसद रामकुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुशवाहा व नचिकेता मंडल और बिहार प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी भी शिरकत करेंगे और अपनी बात रखेंगे. रालोसपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामेश्वर महतो व राष्ट्रीय महासचिव नचिकेता मंडल के मुताबिक इस समागम में प्रदेश के हर जिले से बड़ी तादाद में लोग हिस्सा लेंगे.

मलिक ने बताया कि समागम में अति पिछड़ों को उनकी जनसंख्या के लिहाज से आरक्षण का कोटा बढ़ाने, राष्ट्रीय स्तर पर अति पिछड़ी जातियों की पहचान और उन्हें शैक्षणिक संस्थानों व सरकारी नौकरियों में अलग आरक्षण के लिए राष्ट्रीय अति पिछड़ा आयोग के गठन और जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की जाएगी. मलिक ने बताया कि रालोसपा देश में पिछड़ों व अति पिछड़ों को उनकी आबादी के लिहाज से आरक्षण देने के पक्ष में है. मलिक के मुताबिक पार्टी मीडिया, अदालतों और निजी संस्थानों में पिछड़ों के आरक्षण की पक्षधर है और इस लिहाज से पटना में होने वाला अति पिछड़ा समागम महत्वपूर्ण है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, रालोसपा, अति पिछड़ा समागम, आरक्षण, जन नायक कर्पूरी ठाकुर, Rashtriya Lok Samata Party, RLSP, Most Backward, Reservation, Karpuri Thakur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com