विज्ञापन
This Article is From May 16, 2011

पुड्डचेरी : रंगासामी ने शपथ ली, गरीबों को 25 किलो चावल

पुड्डचेरी: पुड्डचेरी के 60 वर्षीय मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाला। उन्होंने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले (बीपीएल) परिवारों को 25 किलो चावल मुफ्त देने का आदेश दिया। नई सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन राशि भी 750 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दी। इससे पहले राज निवास में उपराज्यपाल इकबाल सिंह ने ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस (एआईएनआरसी) पार्टी के नेता रंगासामी को पद एवं गोपीयता की शपथ दिलाई। रंगासामी के साथ किसी भी अन्य मंत्री को शपथ नहीं दिलाई गई। दो माह पूर्व गठित एआईएनआरसी पार्टी ने 50 सदस्यीय विधानसभा के लिए ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था। रंगासामी दो निर्वाचन क्षेत्रों से विजयी घोषित किए गए थे। आईएनआरसी को 17 में से 15 सीटें मिलीं, जबकि एआईएडीएमके को पांच सीटें मिलीं। गठबंधन की दोनों पार्टियों ने मिलकर 20 सीटें हासिल की। पूर्व कांग्रेस नेता रंगासामी इससे पहले 2001 से लेकर 2008 तक इस केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुड्डचेरी, रंगासामी, शपथ, गरीब, चावल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com