रामविलास पासवान ने कहा- नीतीश कुमार बीजेपी के स्वाभाविक सहयोगी

पासवान ने कहा- नीतीश के एनडीए में लौट आने से बिहार को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार मिलेगी

रामविलास पासवान ने कहा- नीतीश कुमार बीजेपी के स्वाभाविक सहयोगी

रामविलास पासवान ने कहा है कि नीतीश कुमार बीजेपी के स्वाभाविक सहयोगी हैं.

खास बातें

  • कहा - विपक्षी दलों का 2019 के आम चुनावों में खाता भी नहीं खुलेगा
  • देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को एक डूबता हुआ जहाज कहा
  • लालू यादव का पक्ष लेने के लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीजेपी का स्वाभाविक सहयोगी करार दिया और कहा कि उनके एनडीए में लौट आने से न सिर्फ बिहार को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार मिलेगी बल्कि यह भी सुनिश्चित करेगी कि विपक्षी दलों का 2019 के आम चुनावों में खाता भी न खुले.

यह भी पढ़ें- जेडीयू में बगावत : सांसद वीरेंद्र कुमार ने कहा- एनडीए को समर्थन देने को बाध्य किया तो इस्तीफा दे देंगे

RJD में भी बगावत: MLA ने लालू और तेजस्वी को गठबंधन टूटने के लिए जिम्‍मेदार ठहराया

पासवान ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान के लिए उन पर भी निशाना साधा कि उन्हें नीतीश कुमार के इसकी योजना बनाने की जानकारी थी. उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी एक ‘‘डूबता’’ हुआ जहाज है और उन्हें उसके युवा नेता के लिए ‘‘दुख’’ है कि वह जब भी बोलते हैं ‘‘चीजें और वोट’’ घट ही जाते हैं.

VIDEO : बिहार में एनडीए सरकार

मंत्री ने कथित तौर पर लालू यादव का पक्ष लेने के लिए भी राहुल गांधी पर निशाना साधा जिनके परिवार के सदस्यों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार निश्चित रूप से कांग्रेस नेता से ‘‘बेहद नाराज’’ होंगे क्योंकि उन्होंने महागठबंधन टूटने से पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com