विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2023

शरद पवार बोले- 'खुशी है कि मंदिर बन रहा है', राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में आमंत्रण पर ये दिया जवाब

शरद पवार ने कहा, ‘‘पता नहीं कि वह (भाजपा) इस मुद्दे का इस्तेमाल राजनीतिक या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए कर रही है. हमें खुशी है कि मंदिर बन रहा है, जिसके लिए कई लोगों ने योगदान दिया.’’

शरद पवार बोले- 'खुशी है कि मंदिर बन रहा है', राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में आमंत्रण पर ये दिया जवाब
पवार ने कहा कि मैं आस्था के दो-तीन स्थानों पर जाता हूं जिन पर सार्वजनिक बात नहीं करता हूं. (फाइल)
अमरावती (महाराष्ट्र) :

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने बुधवार को कहा कि उन्हें अगले महीने अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है. पवार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि यह समझना मुश्किल है कि क्या पार्टी इस मुद्दे का इस्तेमाल राजनीतिक या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए कर रही है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्‍ठा 22 जनवरी को होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 6,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. 

पवार ने कहा, ‘‘पता नहीं कि वह (भाजपा) इस मुद्दे का इस्तेमाल राजनीतिक या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए कर रही है. हमें खुशी है कि मंदिर बन रहा है, जिसके लिए कई लोगों ने योगदान दिया.''

पवार से जब पूछा गया कि क्या उन्हें आमंत्रित किया गया है, तो उन्होंने नकारात्मक जवाब दिया. पवार ने कहा, ‘‘मैं आस्था के दो-तीन स्थानों पर जाता हूं जिनके बारे में मैं सार्वजनिक रूप से बात नहीं करता हूं. यह एक निजी मामला है.''

अधिकारियों ने कहा है कि 22 जनवरी के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले, प्रधानमंत्री मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में एक हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के बाद रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे. 

ये भी पढ़ें :

* "साल 1978 का कदम बगावत नहीं..." : शरद पवार ने अजित पवार पर कसा तंज
* शरद पवार ने बारामती टेक सेंटर में 25 करोड़ का योगदान देने के लिए गौतम अदाणी को दिया धन्यवाद
* बूढ़ा नहीं हुआ हूं, अब भी कुछ लोगों को सीधा कर सकता हूं : शरद पवार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com