Ram Mandir Dhwajarohan Ceremony 2025 Updates: अयोध्या में ऐतिहासिक क्षण आ गया है. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहरा दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पवित्र पल में हाथ जोड़कर भगवान श्रीराम को नमन किया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यह ध्वजारोहण अभिजीत मुहूर्त में संपन्न हुआ, जिससे रामनगरी उत्सवमय माहौल में डूब गई.
ध्वज की विशेषता
ध्वज लगभग 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा है, जिस पर कोविदार वृक्ष, सूर्यवंश का प्रतीक और ‘ॐ' अंकित है. इसे इलेक्ट्रिक सिस्टम से आरोहित किया गया. यह आयोजन मंदिर निर्माण की पूर्णता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक माना जा रहा है.

रामनगरी बनी ऐतिहासिक पलों की गवाह
अयोध्या की सड़कों पर धार्मिक नारों की गूंज है. सात सांस्कृतिक मंचों पर लोक कलाकारों ने नृत्य और गायन से माहौल को भव्य बनाया. हजारों श्रद्धालु और साधु-संत इस क्षण के साक्षी बने. सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजामों के बीच यह आयोजन शांतिपूर्ण और भव्य तरीके से संपन्न हुआ.
PM Modi in Ayodhya: राम भेद से नहीं भाव से जुड़ते हैं- पीएम मोदी
अयोध्या में धर्म ध्वज फहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हम सब जानते हैं कि हमारे राम भेद से नहीं भाव से जुड़ते हैं. उनके लिए व्यक्ति का कुल नहीं, उसकी भक्ति महत्वपूर्ण है. उन्हें वंश नहीं, मूल्य प्रिय है. उन्हें शक्ति नहीं, सहयोग महान लगता है. आज हम भी उसी भावना से आगे बढ़ रहे हैं.' प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पिछले 11 वर्षों में महिला, दलित, पिछड़े, अति-पिछड़े, आदिवासी, वंचित, किसान, श्रमिक और युवा हर वर्ग को विकास के केंद्र में रखा गया है. उन्होंने कहा, 'जब देश का हर व्यक्ति, हर वर्ग, हर क्षेत्र सशक्त होगा, तब संकल्प की सिद्धि में सबका प्रयास लगेगा और सबके प्रयास से ही 2047 में जब देश आजादी के 100 साल मनाएगा, तब तक हमें विकसित भारत का निर्माण करना ही होगा.'
PM Modi in Ram Mandir: हमें भगवान राम से सीखना चाहिए- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हमें भगवान राम से सीखना चाहिए. हमें उनके चरित्र की गहराई को समझना चाहिए. हमें याद रखना चाहिए कि राम का अर्थ है मर्यादा, राम का अर्थ है जीवन और आचरण का सर्वोच्च आदर्श. राम सर्वोच्च सदाचार के जीवन का प्रतिनिधित्व करते हैं. राम एक ऐसे व्यक्तित्व का प्रतिनिधित्व करते हैं जो धर्म के मार्ग पर चलते हैं.'
Modi in Ayodhya: ये दिव्य प्रांगण भारत के सामूहिक सामर्थ्य की भी चेतना स्थली बन रहा- PM मोदी
अयोध्या में धर्म ध्वज फहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि राम मंदिर का ये दिव्य प्रांगण भारत के सामूहिक सामर्थ्य की भी चेतना स्थली बन रहा है. यहां सप्त मंदिर बने हैं. माता शबरी का मंदिर जनजातीय समाज के प्रेमभाव और आतिथ्य की प्रतिमूर्ति है. निषादराज का मंदिर उस मित्रता का साक्षी है, जो साधन नहीं, साध्य को और उसकी भावना को पुजती है.' उन्होंने आगे कहा, 'यहां माता अहिल्या, महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य और संत तुलसीदास के मंदिर हैं. रामलला के साथ-साथ इन सभी ऋषियों के दर्शन भी यहीं पर होते हैं. यहां जटायु जी और गिलहरी की मूर्तियां भी हैं, जो बड़े संकल्पों की सिद्धि के लिए हर छोटे से छोटे प्रयास के महत्व को दिखाती हैं.'
PM Modi in Ayodhya: धर्मध्वज प्रेरणा बनेगा कि प्राण जाए, पर वचन न जाए- PM मोदी
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'ये धर्मध्वज प्रेरणा बनेगा कि प्राण जाए, पर वचन न जाए अर्थात जो कहा जाए, वही किया जाए. ये धर्मध्वज संदेश देगा- कर्मप्रधान विश्व रचि राखा अर्थात विश्व में कर्म और कर्तव्य की प्रधानता हो. ये धर्मध्वज कामना करेगा- बैर न बिग्रह आस न त्रासा, सुखमय ताहि सदा सब आसा यानी भेदभाव, पीड़ा, परेशानी से मुक्ति और समाज में शांति एवं सुख हो.'

ये संघर्ष से सृजन की गाथा है- PM मोदी
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'ये ध्वज... संकल्प है, सफलता है! ये ध्वज... संघर्ष से सृजन की गाथा है, सदियों से चले आ रहे स्वप्नों का साकार स्वरूप है. ये ध्वज... संतों की साधना और समाज की सहभागिता की सार्थक परिणीति है.' 
Ram Mandir LIVE: यह करोड़ों लोगों के विश्वास और धैर्य की विजय- पीएम मोदी
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'सदियों के घाव भर रहे हैं. सदियों की वेदना आज विराम पा रही है. सदियों का संकल्प आज सिद्धि को प्राप्त हो रहा है. आज उस यज्ञ की पूर्णाहुति है, जिसकी अग्नि 500 वर्ष तक प्रज्वलित रही. जो यज्ञ एक पल भी आस्था से डिगा नहीं, एक पल भी विश्वास से टूटा नहीं.' प्रधानमंत्री ने इसे भारत की सांस्कृतिक चेतना और आस्था का ऐतिहासिक क्षण बताया. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक ध्वज नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों के विश्वास और धैर्य की विजय है.
जैसा सपना देखा था, उससे भी शुभकर मंदिर बना- मोहन भागवत
मोहन भागवत ने कहा कि इस दिन के लिए कितने राम भक्तों ने अपने प्राण अर्पण किए. मंदिर बनने में भी समय लगता है. यह धर्म ध्वज है. इसका भगवा रंग है. इस धर्मध्वज पर रघुकुल का प्रतीक कोविदार वृक्ष है. कोविदार वृक्ष दो देव वृक्षों के गुणों का समुच्चय है. धर्मध्वज को शिखर तक पहुंचाना है. आज हमारे संकल्प की पुनरावृत्ति का दिवस है. सबको शांति बांटने वाला, सुफल देने वाला भारतवर्ष हमें खड़ा करना है. जैसा सपना देखा था कुछ लोगों ने, बिल्कुल वैसा, उससे भी अधिक शुभकर यह मंदिर बन गया है.
यह भगवा ध्वज धर्म का प्रतीक है- CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'यह भव्य मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की आस्था और स्वाभिमान का प्रतीक है. मैं इसके लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सभी कर्मयोगियों का अभिनंदन करता हूं. यह ध्वज इस बात का प्रमाण है कि धर्म का प्रकाश अमर है और रामराज्य के सिद्धांत कालजयी हैं. 2014 में जब पीएम मोदी प्रधानमंत्री बने, तो करोड़ों भारतीयों के हृदय में जो आस्था जगी थी, वह अब इस भव्य राम मंदिर के रूप में प्रकट हो रही है. यह भगवा ध्वज धर्म, निष्ठा, सत्य, न्याय और राष्ट्र धर्म का प्रतीक है.'
भगवान राम की पावन नगरी एक नए दौर में प्रवेश कर चुकी है- सीएम योगी आदित्यनाथ
रामनगरी अयोध्या में ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह नए युग की शुरुआत है. यह भव्य मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की आस्था का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर लहराता यह केसरिया ध्वज धर्म का, भारत की संकल्पना का प्रतीक भी है. संकल्प का कोई विकल्प नहीं. योगी आदित्यनाथ ने 'लाठी-गोली खाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे' नारे का भी उल्लेख किया और कहा कि भगवान राम की पावन नगरी एक नए दौर में प्रवेश कर चुकी है. हर प्रकार की सुविधा आज अयोध्या धाम में है. उन्होंने अयोध्या में हुए विकास के काम भी गिनाए और जय जय श्रीराम के नारे के साथ अपनी बात पूरी की.
Ram Mandir LIVE: आज उन आत्माओं को शांति मिली होगी- मोहन भागवत
रामनगरी अयोध्या में ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह के दौरान RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आज हम सब के लिए सार्थकता का दिवस है. जितने लोगों ने आज के दिन के लिए अपने प्राण न्योछावर किया आज उनकी आत्मा को शांति मिली होगी.
CM योगी ने पीएम मोदी को भेंट की रामलला की प्रतिमा
रामनगरी अयोध्या में ऐतिहासिक ध्वज आरोहण समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को विशेष भेंट दी. उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर फहराए गए केसरिया धर्म ध्वज का मिनिएचर मॉडल और रामलला की प्रतिमा का प्रतीकात्मक स्वरूप सौंपा.
#WATCH | Ayodhya Dhwajarohan | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath presents miniature models of the Saffron Flag ceremonially hoisted on the 'shikhar' of Shri Ram Janmbhoomi Mandir and Ram Lalla idol at the temple, to PM Narendra Modi and RSS Sarsanghchalak Mohan Bhagwat.
— ANI (@ANI) November 25, 2025
(Video:… pic.twitter.com/dYljcoBpts
राम मंदिर के शिखर पर फहरी धर्म ध्वजा
अयोध्या में ऐतिहासिक क्षण आ गया है. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहरा दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पवित्र पल में हाथ जोड़कर भगवान श्रीराम को नमन किया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यह ध्वजारोहण अभिजीत मुहूर्त में संपन्न हुआ, जिससे रामनगरी उत्सवमय माहौल में डूब गई.
राम मंदिर में फहराई जा रही धर्म ध्वजा
अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में ऐतिहासिक क्षणों की शुरुआत हो चुकी है. धर्म ध्वजा फहराई जा रही है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्भगृह में रामलला के दर्शन किए और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कीय उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य लोग मौजूद हैं.

Ram Mandir LIVE: राम मंदिर गर्भ गृह में पूजा अर्चना करते पीएम मोदी

Ram Mandir LIVE: यहां देखें अयोध्या से NDTV की लाइव कवरेज
Ram Mandir Dhwajarohan 2025 Live: राजा राम के दरबार की मनमोहक तस्वीरें सामने आईं
अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह से रामलला और राजा राम के दरबार की मनमोहक तस्वीरें सामने आई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्भगृह में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कर रहे हैं. उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य लोग मौजूद हैं.

Ram Mandir LIVE Updates: प्रभु राम के कीजिए दर्शन
अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह से रामलला की अद्भुत और मनमोहक तस्वीर सामने आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्भगृह में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कर रहे हैं. उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य लोग मौजूद हैं.
Ram Mandir LIVE Updates: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना शुरू
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्भगृह में मौजूद हैं और रामलला के दर्शन कर रहे हैं. उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद हैं.
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में पहुंच गए हैं. वे सबसे पहले रामलला के गर्भगृह में दर्शन करेंगे और पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद अभिजित मुहूर्त में दोपहर 12 बजे मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराया जाएगा, जो मंदिर निर्माण की पूर्णता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक माना जा रहा है.

Ram Mandir LIVE Updates: अयोध्या में भक्तों में भारी उत्साह
रामनगरी अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले माहौल पूरी तरह धार्मिक रंग में रंग गया है. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में होने वाले ऐतिहासिक ध्वज आरोहण समारोह से पहले सड़कों पर हजारों लोग जुटे हैं और ‘जय श्रीराम’ जैसे धार्मिक नारों से वातावरण गूंज रहा है. लोगों में उत्साह चरम पर है, क्योंकि कुछ ही देर में प्रधानमंत्री मोदी मंदिर पहुंचकर अभिजित मुहूर्त में मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराएंगे. इसके लिए सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं और शहर को उत्सवमय सजावट से सुसज्जित किया गया है.

Ram Mandir Dhwajarohan 2025 Live: पीएम मोदी ने शेषावतार मंदिर में पूजा-अर्चना की
रामनगरी अयोध्या में ऐतिहासिक ध्वजारोहण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम जन्मभूमि परिसर स्थित शेषावतार मंदिर में पूजा-अर्चना की. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने भगवान शेषावतार के दर्शन किए और मंदिर में विशेष अनुष्ठान संपन्न किया. इसके बाद पीएम मोदी रामलला के गर्भगृह में भी दर्शन करेंगे और अभिजीत मुहूर्त में मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराएंगे, जो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण है.
#WATCH | Ayodhya Dhwajarohan | Prime Minister Narendra Modi offers prayers at the Sheshavtar Mandir ahead of the historic flag hoisting at Shri Ram Janmabhoomi Temple pic.twitter.com/4Qb0A0Xcji
— ANI (@ANI) November 25, 2025
यहां देखें राम मंदिर धर्म ध्वजा समारोह की LIVE कवरेज
यहां देखें राम मंदिर की पूरी कवरेज-
Ram Mandir Dhwajarohan 2025 Live: अयोध्या में पीएम मोदी ने सप्त ऋषि मंदिर में किए दर्शन
रामनगरी अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत सप्त ऋषि मंदिर से की. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने सातों ऋषियों के मंदिर में पूजा-अर्चना की. यह मंदिर परिसर में महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी को समर्पित है.

Ram Mandir Dhwajarohan Live: अभिजित मुहूर्त में होगी धर्म ध्वजा की स्थापना
सूर्य के उदय और अस्त के बीच का मध्य भाग अर्थात् दोपहर के लगभग मध्य में आने वाला लगभग 48 मिनट का समय ही अभिजीत मुहूर्त कहलाता है. अभिजीत स्वयं श्री विष्णु का एक नाम है और प्रभु श्रीराम का जन्म भी इसी मुहूर्त में हुआ था इसलिए इस मुहूर्त से आरंभ कार्य सफलता की ओर अग्रसर होता है. राम मंदिर पर भी इसी अहम वक्त में धर्म धव्जा फहराई जाएगी.
Ram Mandir LIVE Updates: अयोध्या एयरपोर्ट पर PM मोदी का हुआ स्वागत
अयोध्या एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया.
सप्तपुरियों में श्रेष्ठ श्री अयोध्या धाम में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। pic.twitter.com/768R6ocIBz
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 25, 2025
Ram Mandir Dhwajarohan 2025 Live: थोड़ी देर में राम मंदिर पहुंचेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री रोड शो करते हुए राम मंदिर पहुंच रहे हैं.
#WATCH | Ayodhya Dhwajarohan | Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Ayodhya ahead of the historic flag hoisting ceremony
— ANI (@ANI) November 25, 2025
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/kyw45bgajb
Ram Mandir Dhwajarohan 2025 Live: रोड शो की तस्वीरें
अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो शुरू हो गया है.

Ayodhya Ram Nagari LIVE Updates: अयोध्या में पीएम मोदी का भव्य रोड शो शुरू
रामनगरी अयोध्या आज ऐतिहासिक पलों की साक्षी बन रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा साकेत महाविद्यालय पहुंचे और वहां से उनका भव्य रोड शो शुरू हो गया है. यह रोड शो लगभग 1 किलोमीटर लंबा है और पूरे मार्ग को उत्सवमय बनाने के लिए विशेष सजावट की गई है.
Ram Mandir Dhwajarohan 2025 Live: थोड़ी देर में शुरू होगा पीएम मोदी का रोडशो
रामनगरी अयोध्या आज ऐतिहासिक क्षणों की साक्षी बन रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा साकेत महाविद्यालय पहुंचे हैं. यहां से कुछ देर में उनका रोड शो शुरू होगा, जो लगभग 1 किलोमीटर लंबा होगा.
12 जगह पर होगा स्वागत, सांस्कृतिक मंचों से सजेगा रोड शो
रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का 12 स्थानों पर भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके लिए सात जगहों पर सांस्कृतिक मंच बनाए गए हैं, जहां लोक कलाकार अपने गायन और नृत्य से माहौल को उत्सवमय बनाएंगे. अयोध्या की सड़कों को सजाया गया है और शहर में उत्साह का माहौल है.
Ram Mandir Dhwajarohan Live Updates: अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी
PM मोदी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर अयोध्या पहुंचने की जानकारी साझा की.
Ram Mandir LIVE Updates: बहुत ही गौरवशाली क्षण हैं- राम लल्ला की मूर्ति के कॉस्ट्यूम डिजाइनर
श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री राम लल्ला की मूर्ति के कॉस्ट्यूम डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ‘ध्वजारोहण समारोह’ पर कहा, 'बहुत उत्साह है हम सबके लिए बहुत ही गौरवशाली क्षण हैं सभी लोग इस समय बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे होंगे और इस कालखंड में जन्म लेना ये अपने आप में बहुत सौभाग्य की बात है कि हमने अपने सामने राम मंदिर बनता हुआ देखा और आज ध्वजारोहण देखेंगे तो बहुत ही गौरवशाली क्षण हैं। ये तो बहुत ही सौभाग्य की बात है कि आपको ब्राह्मण के राजा के कपड़े आपको तैयार करना है ये ऐसा एहसास है इसका वर्णन नहीं किया जा सकता है...आज के लिए भी विशेष पोशाक तैयारी की गई है...'
Ram Mandir Dhwajarohan 2025 Live: प्रधानमंत्री पूरे देश की ध्वजा अपने हाथ में लिए हैं- धर्म गुरु पंडित अमित पांडेय
धर्म गुरु पंडित अमित पांडेय ने कहा कि जो देश का नेतृत्व करते हैं उन्हें ही सही मायने में ध्वजा लहराने का अधिकार है. प्रधानमंत्री पूरे देश की ध्वजा अपने हाथ में लिए हैं, ऐस में सही मायने में उन्हें ही धर्मधव्जा फहराने का अधिकार है.
Ram Mandir Dhwajarohan Live Updates: देखें राम दरबार की तस्वीर
अयोध्या से राम दरबार की आज की तस्वीर सामने आई है.

Ram Mandir LIVE Updates: PM मोदी अयोध्या पहुंचे
पीएम मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं. वे साकेत महाविद्यालय की ओर रवाना हो रहे हैं.
Ram Mandir Dhwajarohan Live: देखें धर्मधव्जा की तस्वीरें
अयोध्या में धर्मध्वजा समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. इसी बीच धर्मध्वजा की तस्वीरें भी सामने आई हैं. 
गुरुकुल के छात्रों ने वैदिक मंत्रों का जाप किया
#WATCH अयोध्या (यूपी): श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ‘ध्वजारोहण’ समारोह के मद्देनजर गुरुकुल के छात्रों ने वैदिक मंत्रों का जाप किया। pic.twitter.com/ElvTMClXRd
पीएम मोदी को रिसीव करने पहुंचे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या ध्वजारोहण समारोह के लिए PM नरेंद्र मोदी को रिसीव करने के लिए सरयू अतिथि गृह से साकेत डिग्री कॉलेज हेलीपैड के लिए रवाना हुए.
#WATCH अयोध्या: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या ध्वजारोहण समारोह के लिए PM नरेंद्र मोदी को रिसीव करने के लिए सरयू अतिथि गृह से साकेत डिग्री कॉलेज हेलीपैड के लिए रवाना हुए। pic.twitter.com/yZ7lODbXha
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2025
Ram Mandir LIVE Updates: सज गई अयोध्या नगरी
राम मंदिर के ध्वजारोहण महोत्सव को लेकर अयोध्या नगरी पूरी तरह सज गई है. देखें कल शाम की तस्वीरें-
ध्वजारोहण उत्सव की पूर्व संध्या पर प्रकाश से आलोकित श्री राम जन्मभूमि मंदिर
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) November 24, 2025
On the eve of the Dhwajarohan Utsav, the Shri Ram Janmabhoomi Mandir illuminated in radiant light pic.twitter.com/djhX0meklj
Ram Mandir Dhwajarohan Live: राम मंदिर में पहुंचाया गया विशेष प्रसाद
अयोध्या में राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राम मंदिर में विशेष प्रसाद पहुंचाया गया है.
Ayodhya, Uttar Pradesh: Special prasad has been delivered to the Ram Temple for the devotees arriving to attend the flag-hoisting ceremony inside the temple pic.twitter.com/fZvucydTxI
— IANS (@ians_india) November 25, 2025
अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
श्रीराम मंदिर अयोध्या में धर्म ध्वज स्थापना समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अभूतपूर्व स्तर पर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में कानून-व्यवस्था की दृष्टि से भारी पुलिस बल तथा विभिन्न विशेष इकाइयों की ड्यूटी सुनिश्चित की गई है, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर फील्ड टीमों तक का समन्वित प्रबंधन शामिल है.
करीब 12 बजे प्रधानमंत्री भगवा झंडा फहराएंगे
प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12 बजे श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा झंडा फहराएंगे. यह आयोजन मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की शुभ पंचमी पर श्रीराम और मां सीता की विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त के साथ होगा. 10 फीट ऊंचा और 20 फीट लंबा समकोण वाले तिकोने झंडे का आरोहण किया जाएगा. जिस पर भगवान श्री राम की प्रतिभा और वीरता का प्रतीक चमकते सूरज की तस्वीर है. इस पर कोविदारा पेड़ की तस्वीर के साथ 'ॐ' लिखा है. पवित्र भगवा झंडा रामराज्य के आदर्शों को दिखाते हुए गरिमा, एकता और सांस्कृतिक निरंतरता का संदेश देगा.
देखें PM मोदी का पूरा शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह अयोध्या पहुंचेंगे. अयोध्यावासियों का अभिनंदन करते हुए वे श्री रामजन्मभूमि मंदिर जाएंगे. इसके पहले सुबह करीब 10 बजे प्रधानमंत्री सप्तमंदिर जाएंगे और महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी मंदिर में भी शीश झुकाएंगे. इसके बाद वे शेषावतार मंदिर भी जाएंगे. सुबह करीब 11 बजे माता अन्नपूर्णा मंदिर भी जाएंगे. इसके बाद राम दरबार गर्भगृह में दर्शन-पूजन करेंगे.
CM योगी कल ही पहुंच गए अयोध्या
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को ही अयोध्या पहुंच गए और यहां हुई तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही जनपदीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.
सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस बल
अयोध्या में आज के कार्यक्रम के मद्देनजर भारी सुरक्षाबल तैनात हैं.
विभिन्न परीक्षेत्रों से कुल 14 एसपी
कुल 30 एएसपी
कुल 90 डीवाईएसपी
कुल 242 इंस्पेक्टर (पुरुष)
उप निरीक्षक कुल 1060
महिला उप निरीक्षक कुल 80
पुरुष हेड कांस्टेबल कुल 3090
महिला हेड कांस्टेबल कुल 448
भक्तों के स्वागत को सजी अयोध्या
प्रभु राम के भक्तों के स्वागत के लिए अयोध्या नगरी सजकर फिर तैयार है.

यह ध्वज भगवान राम के तेज, शौर्य और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक- PM मोदी
अयोध्या के धर्म ध्वजा कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने X पर लिखा, 'प्रभु श्री राम भारतवर्ष की आत्मा, उसकी चेतना और उसके गौरव का आधार हैं. मेरे लिए यह परम सौभाग्य की बात है कि कल 25 नवंबर को सुबह करीब 10 बजे अयोध्या के दिव्य-भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में दर्शन-पूजन का अवसर प्राप्त होगा. इसके बाद दोपहर लगभग 12 बजे श्री राम लला के पवित्र मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज के विधिवत आरोहण के ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनूंगा. यह ध्वज भगवान श्री राम के तेज, शौर्य और उनके आदर्शों के साथ-साथ हमारी आस्था, अध्यात्म और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है.जय श्री राम!'
प्रभु श्री राम भारतवर्ष की आत्मा, उसकी चेतना और उसके गौरव का आधार हैं। मेरे लिए यह परम सौभाग्य की बात है कि कल 25 नवंबर को सुबह करीब 10 बजे अयोध्या के दिव्य-भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में दर्शन-पूजन का अवसर प्राप्त होगा। इसके बाद दोपहर लगभग 12 बजे श्री राम लला के पवित्र…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 24, 2025
सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम
इस कार्यक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या में कानून-व्यवस्था को लेकर अभूतपूर्व तैयारी की गई है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा में 30 पुलिस अधीक्षक, 90 पुलिस उपाधीक्षक, 242 उपनिरीक्षक, 1060 निरीक्षक, 80 महिला उपनिरीक्षक, 3090 पुरुष हेड कांस्टेबल और 448 महिला हेड कांस्टेबल तैनात किए गए हैं. यातायात विभाग के 800 से अधिक कर्मी भी ड्यूटी पर रहेंगे.
रामलला के दर्शन के बाद ध्वजारोहण
पीएम मोदी मंदिर पहुंचने के बाद सबसे पहले रामलला और राम दरबार के दर्शन करेंगे. इसके बाद परकोटे पर बने छह मंदिरों में पूजन करेंगे और साधु-संतों से भेंट करेंगे. इसके बाद अभिजीत मुहूर्त में ध्वजारोहण संपन्न होगा.