विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2020

रक्षाबंधन पर उपराष्ट्रपति ने सुषमा स्वराज को किया याद, कहा- प्यारी बहन सुषमा, आज आपकी याद आ रही है

रक्षाबंधन के मौके पर उपराष्ट्रपति ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को याद किया है. उन्होने इस खूबसूरत तस्वीर के साथ एक बहुत ही भावुक संदेश भी लिखा है. उपराष्ट्रपति ने अपने इस मैसेज लिखा है, 'प्यारी बहन सुषमा, आज आपकी बहुत याद आ रही है.'

रक्षाबंधन पर उपराष्ट्रपति ने सुषमा स्वराज को किया याद, कहा- प्यारी बहन सुषमा, आज आपकी याद आ रही है
उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु ने दिवंगत सुषमा स्वराज के साथ पुरानी तस्वीर शेयर की है.
नई दिल्ली:

Rakshabandhan 2020: सोमवार को पूरा देश रक्षाबंधन का पर्व मना रहा है, ऐसे में उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडु (Vice-President M Vainkaiah Naidu) ने अपनी 'मुंहबोली बहन' दिवंगत सुषमा स्वराज (Late Sushma Swaraj) के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. रक्षाबंधन के मौके पर उपराष्ट्रपति ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को याद किया है. उन्होने इस खूबसूरत तस्वीर के साथ एक बहुत ही भावुक संदेश भी लिखा है. उपराष्ट्रपति ने अपने इस मैसेज लिखा है, 'प्यारी बहन सुषमा, आज आपकी बहुत याद आ रही है.'

पिछले साल सुषमा स्वराज के निधन के बाद राज्यसभा में उनको श्रद्धांजलि देते हुए कहा था कि स्वराज उनके लिए 'बहन' जैसी थीं, जो हर साल उनको रक्षाबंधन पर राखी बांधती थीं. उन्होंने कहा था, 'इस साल मुझे ये सम्मान नहीं मिल पाएगा.'

यह भी पढ़ें: राजस्थान के सियासी संकट के बीच जैसलमेर में महिला विधायकों ने सीएम अशोक गहलोत को बांधी राखी

बता दें कि हर राजनीतिक पार्टी के नेताओं से सम्मान पाने वालीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज का निधन छह अगस्त को अचानक हो गया था. इसके लगभग एक हफ्ते बाद ही रक्षाबंधन का त्योहार था. नायडु अकसर उनको 'सक्षम प्रशासक' और 'लोगों की सच्ची आवाज़' के रूप में बुलाते थे. 

स्वराज अपनी सदाबहार मुस्कान के लिए जानी जाती थीं. उन्हें राजनीतिक परिदृश्य में सभी बहुत पसंद करते थे. वहीं, वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं. वो यहां सीधे आम जनता की परेशानियां सुनती थीं और उनसे मदद मांगने वाले लोगों को तुरंत जवाब देती थीं.

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन के मौके पर प्रियंका गांधी ने शेयर की राहुल के साथ फोटो, कहा- ऐसा भाई मिलने पर गर्व

सुषमा स्वराज तीन कार्यकाल के लिए राज्यसभा सदस्य रह चुकी थीं और लोकसभा के लिए वो चार बार चुनी गई थीं.

Video: ममता बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह के स्वस्थ्य होने की कामना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com