विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2021

संपादक और पूर्व राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा का निधन, PM मोदी ने जताया शोक

चंदन मित्रा ने 2018 में भाजपा छोड़ दी थी और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली उस तृणमूल कांग्रेस के साथ हो लिए थे, जिस पार्टी को उन्होंने कभी बंगाल में "आतंक का शासन" करने के लिए दोषी ठहराया था. उन्होंने उस समय एनडीटीवी को बताया था कि उन्होंने राज्य की "बेहतरी" के लिए यह रास्ता चुना है.

चंदन मित्रा ने इसी साल जून में अंग्रेजी दैनिक 'द पायोनियर' के प्रिंटर और प्रकाशक के रूप में इस्तीफा दे दिया था.

नई दिल्ली:

वरिष्ठ पत्रकार, संपादक और राज्य सभा के पूर्व सांसद चंदन मित्रा (Chandan Mitra) का निधन हो गया है. उनके बेटे कुशान मित्रा ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. मित्रा 65 साल के थे और कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके बेटे कुशान मित्रा ने ट्वीट किया, "चूंकि वह पहले से ही बाहर हैं, पिताजी का कल देर रात निधन हो गया. वह कुछ समय से बीमार थे."

पूर्व राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा ने इसी साल जून में अंग्रेजी दैनिक 'द पायोनियर' के प्रिंटर और प्रकाशक के रूप में इस्तीफा दे दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

पीएम ने ट्वीट किया, "श्री चंदन मित्रा जी को उनकी बुद्धि और अंतर्दृष्टि के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने मीडिया के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई. उनके निधन से आहत हूं. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.”

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ सदस्य राम माधव ने भी दिवंगत नेता को एक अच्छे दोस्त के रूप में याद किया और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

स्टेफ़ैनियन फेलो और कॉलेज के सीनियर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कॉलेज चुनाव के दौरान चंदन मित्रा के कैम्पेन मैनेजर के रूप में उनके काम को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

चंदन मित्रा ने 2018 में भाजपा छोड़ दी थी और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली उस तृणमूल कांग्रेस के साथ हो लिए थे, जिस पार्टी को उन्होंने कभी बंगाल में "आतंक का शासन" करने के लिए दोषी ठहराया था. उन्होंने उस समय एनडीटीवी को बताया था कि उन्होंने राज्य की "बेहतरी" के लिए यह रास्ता चुना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com