विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2015

गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज से पाकिस्तान और चीन बॉर्डर के तीन दिवसीय दौरे पर

गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज से पाकिस्तान और चीन बॉर्डर के तीन दिवसीय दौरे पर
राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज यानी सोमवार से पाकिस्तान और चीन से लगे बॉर्डर के इलाक़ों के दौरे के लिए रवाना होंगे। राजनाथ सिंह का यह दौरा तीन दिन का होगा। इस दौरान राजनाथ सिंह सांबा में ITBP के नए ऑफ़िसर्स मैस का उद्घाटन करेंगे।

इसके साथ ही वे पूर्वी लद्दाख के चुमार भी जाएंगे जहां एक साल पहले भारत और चीन के सेना के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। राजनाथ पूर्वी लद्दाख के चुमार स्थित सीमा चौकियों का दौरा भी करेंगे जहां शून्य से नीचे तापमान में सितंबर, 2014 में गतिरोध के चलते भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने आ गए थे।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक,इसके बाद गृह मंत्री हॉट स्प्रिंग में पुलिस स्मारक और थाकुंग तथा चुशूल में आईटीबीपी की चौकियों का दौरा भी करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनाथ सिंह, ITBP, Rajnath Singh, भारत पाक सीमा, भारत चीन सीमा, Indo Pak Border, Indo China Border