विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2016

राजनाथ सिंह ने बताया कि आतंकी धमकियों के बावजूद वह क्यों पाकिस्तान गए

राजनाथ सिंह ने बताया कि आतंकी धमकियों के बावजूद वह क्यों पाकिस्तान गए
हाल ही में राजनाथ सिंह ने इस्लामाबाद में हुए सार्क सम्मेलन में हिस्सा लिया
खूंटी, झारखंड: केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है लेकिन भारत उसके मंसूबों को सफल नहीं होने देगा और कभी भी देश के स्वाभिमान और प्रतिष्ठा से समझौता नहीं करेगा. दरअसल राजनाथ सिंह 70वें स्वतंत्रता दिवस से पहले झारखंड के प्रमुख आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित करने झारखंड के खूंटी जिला गए थे.

इस मौके पर राजनाथ सिंह ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया. साथ ही मौजूदा हालात पर बात करते हुए कहा कि 'पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा मिल रहा है. लेकिन भारत पाकिस्तान के मंसूबों को सफल नहीं होने देगा. पाकिस्तान समेत दुनिया की सभी ताकतों को यह जान लेना चाहिए कि हम भारत के स्वाभिमान और प्रतिष्ठा से कभी भी समझौता नहीं करेंगे.’

अपने हालिया पाकिस्तान दौरे पर राजनाथ ने कहा 'पहले मैंने तय किया था कि पाकिस्तान में होने वाले सार्क सम्मेलन में भाग नहीं लूंगा, लेकिन जब हमें पता चला कि पाकिस्तान के लगभग सभी भागों में भारत विरोधी और राजनाथ विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं, तब मैंने अपने अधिकारियों से कहा दिया कि अब मैं पाकिस्तान की धरती पर अवश्य जाउंगा और वहां भारत की बातों को पूरे दम से रखूंगा.’ राजनाथ बोले 'मैंने अपने अधिकारियों से भी कहा कि मैं पाकिस्तान जाऊंगा क्योंकि यह राजनाथ सिंह का नहीं, भारत के प्रतिनिधि का विरोध है.'

'खाना खाने नहीं गया था'
अपनी बात आगे ले जाते हुए राजनाथ ने कहा 'मैंने पाकिस्तान जाकर देखा कि वहां कई जगहों पर भारत और मेरी यात्रा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा था. मुझे यह भी रिपोर्ट मिली कि पाकिस्तान में उस दौरान हमारी यात्रा को रोकने के लिए पांच सौ से छह सौ स्थानों पर प्रदर्शन हो रहे थे. बड़े-बड़े आतंकी सरगना सड़कों पर उतरे हुए थे लेकिन मैंने पाकिस्तान की धरती पर जाकर अपनी बात दो टूक कही.’

गृहमंत्री ने बताया कि सम्मेलन के बाद भोज की व्यवस्था थी लेकिन पाकिस्तान के नेता ही आयोजन स्थल से चले गये लिहाजा राजनाथ भी बगैर खाना खाए भारत के लिए रवाना हो गए. इस बारे में राजनाथ ने कहा‘हम पाकिस्तान कोई भोज करने थोड़े ही गये थे. हमें पाकिस्तान को उसकी हरकतों का जवाब देना था सो मैंने दिया. हम यकीन दिलाना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सब कुछ हो सकता है लेकिन देश के स्वाभिमान से समझौता कदापि नहीं हो सकता.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनाथ सिंह, पाकिस्तान में राजनाथ, नवाज़ शरीफ, सार्क सम्मेलन, Rajnath Singh, Pakistan Terrorists, Nawaz Sharif, SAARC Conference
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com