विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2014

एसिड बिक्री की होगी ऑनलाइन निगरानी

एसिड बिक्री की होगी ऑनलाइन निगरानी
दिल्ली में महिला डॉक्टर पर एसिड फेंकने की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी
नई दिल्ली:

दिल्ली में हाल ही में हुई एसिड अटैक की घटना ने हर किसी को हिला कर रख दिया। इस वारदात के बाद एनडीटीवी ने आपको यह भी दिखाया कि किस तरह सुप्रीम कोर्ट की पाबंदी के बाद भी धड़ल्ले से तेजाब बिक रहा है। इस घटना के बाद जागी सरकार अब एसिड बिक्री की ऑनलाइन निगरानी की तैयारी कर रही है।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में एक कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने दिल्ली में एसिड बिक्री की ऑनलाइन निगरानी के आदेश दे दिए हैं। हालांकि इस बात की जानकारी अभी नहीं दी गई है कि ऑनलाइन मॉनीटरिंग कैसे होगी और इसके लिए नोडल एजेंसी कौन होगी, लेकिन इतना जरूर कहा गया है कि धीरे-धीरे यह व्यवस्था पूरे देश में लागू की जाएगी।

सरकार के इस फैसले का एसिड की शिकार हुई महिलाओं के संगठनों ने स्वागत किया है। वहीं स्टॉप एसिड अटैक संगठन से जुड़ी एक तेजाब पीड़िता ने एनडीटीवी को बताया कि इस दिशा में और कड़े कदम उठाने की ज़रूरत है।

तेजाब हमलों का कोई सरकारी आंकड़ा मौजूद नहीं है, लेकिन माना जाता है कि हर साल तकरीबन 100 से 500 के बीच महिलाओं पर तेजाब फेंका जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एसिड अटैक, तेजाब से हमला, तेजाब बिक्री, राजनाथ सिंह, तेजाब, Acid, Acid Attack, Acid Sale Monitoring, Rajnath Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com