Lok Sabha Elections 2024: बिहार की सारण लोकसभा सीट इन दिनों काफी चर्चा में है. इस सीट पर मुकाबला बीजेपी के बड़े नेता राजीव प्रताप रूडी और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बीच है. हालांकि, रूडी कहते हैं कि उनका मुक़ाबला एक मुखौटे से है, रोहिणी मुखौटा हैं. छपरा में मुकाबला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लालू प्रसाद यादव का है.
सवाल- आप सत्तू बनाकर खिला रहे हैं, जबकि आरोप लगाया जाता है कि आप फाइव स्टार नेता हैं, हवा-हवाई नेता हैं...?
जवाब- राजीव प्रताप रूडी ने कहा, हां, मैं फ़ाइव स्टार नेता हूं. मेरे क्षेत्र में हाईवे का सड़कों का सबसे बड़ा जाल है. मेरे क्षेत्र में हर गाँव में गैस की पाइपलाइन हैं. मेरे क्षेत्र के अस्पतालों में 5 स्टार इलाज होता है, मेरे क्षेत्र में 36,000 करोड़ की परियोजनाओं का काम चल रहा है. मैं चाहता हूं कि मेरे क्षेत्र के बच्चे-बच्चियों हवाई जहाज़ उड़ाये और फाइव स्टार बने.
सवाल- दिल्ली के कई इलाकों में पाइप लाइन से गैस नहीं आ रही है, आप छपरा के गाँव में पाइप लाइन कैसे ले आये?
जवाब- हंसते हुए...इसीलिए तो राजीव प्रताप रूडी फाइव स्टार नेता है.
सवाल- ये सत्तू कैसे तैयार होता है?
जवाब- राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि ये सत्तू पानी मिलाकर काला नमक, हरी मिर्च, प्याज़ डालकर बनाते हैं.
सवाल- लोकसभा चुनाव में आपका मुक़ाबला एक परिवार से हैं... छपरा की बेटी से हैं?
जवाब- राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा, बेटी हैं इसलिए कोई कमेंट नहीं करूंगा, वो मुझे अंकल भी कहती है. लेकिन मेरा मुक़ाबला एक मुखौटे से है, रोहिणी मुखौटा हैं. छपरा में मुकाबला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लालू प्रसाद यादव का है.
सवाल - आपकी लड़ाई मुखौटे से है...?
जवाब- राजीव प्रताप रूडी कहते हैं- हां, सारा देश जानता है कि राजीव प्रताप रूडी की लड़ाई लालू प्रसाद यादव से है.
सवाल- आपके इलाक़े में मुद्दे क्या है, क्या राष्ट्रीय मुद्दे पर चुनाव हो रहा है? ये आरोप लगाये जा रहे हैं कि बेरोज़गारी और मंगाई मुद्दे हैं और बीजेपी दोनों पर चुप है?
जवाब- राजीव प्रताप रूडी ने कहा,- देखिए सरकार 4 लाख करोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर पर इन्वेस्ट कर रही है, उससे रोज़गार पैदा हो रहा है. काफी लोगों को इससे रोजगार मिलेगा. वैसे बता दें कि आज लोगों का लाइफ स्टाइल बदला है, आमदनी भी बढ़ी है और खर्चे भी बढ़े हैं.
सवाल - क्या रोहिणी आचार्य को आपने सत्तू ऑफर किया है?
जवाब- राजीव प्रताप रूडी ने बताया, मेरी कभी उनसे मुलाक़ात नहीं हुई है, लेकिन चुनाव के बाद उन्हें ज़रूर सत्तू खिलाने बुलाऊंगा.
सवाल- क्या बाहर से आने वाले कार्यकर्ता और नेताओं की वजह से बीजेपी का मूल कार्यकर्ता असुरक्षित महसूस कर रहा है?
जवाब- राजीव प्रताप रूडी ने कहा- ऐसा नहीं हैं, पार्टी बड़ी हो रही है... पार्टी का विस्तार हो रहा है.
सवाल- आपके संसदीय क्षेत्र में स्थानीय मुद्दे हावी है या राष्ट्रीय मुद्दे?
जवाब- राजीव प्रताप रूडी कहते हैं- सारण में 36,000 करोड़ से ज़्यादा की परियोजनाओं पर काम चल रहा है. इसलिए यहां पर मुद्दे स्थानीय काम हैं.
सवाल- राजपूतों की नाराज़गी क्या बिहार में भी देखी जा रही हैं?
जवाब- राजीव प्रताप रूडी ने कहा- ठाकुरों पर मुझे गर्व है, मेरे क्षेत्र में ऐसा कुछ नहीं है. देश में क्या चल रहा है, मुझे पता नहीं है, लेकिन मैं काम करने में भरोसा करता हूं.
ये भी पढ़ें :- विपक्ष ने फूट के कारण खो दी अपनी ताकत, कांग्रेस की समस्याओं को दूर करने की जरूरत : अमर्त्य सेन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं