विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2011

सियालदाह-नई दिल्ली राजधानी में मिले बम

धनबाद: धनबाद स्टेशन पर सियालदाह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के एक डिब्बे में तीन देसी बम मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पूरी ट्रेन की अच्छे से तलाशी ली गई। एसपी रेलवे प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि तलाशी में डी-4 बोगी में बर्थ नं. 27 के नीचे तीन देसी बम पाए गए। इस संबंध में अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं की गई है। आधे घंटे की देरी के बाद ट्रेन को पुन: अपने गंतव्य की ओर भेज दिया गया। गौरतलब है कि पुलिस के एक फोन कॉल के जरिए बम रखे जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद ट्रेन को तुरंत धनबाद रेलवे स्टेशन पर रुकवाने का प्रबंध किया गया और तलाशी की गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजधानी एक्सप्रेस, बम, धनबाद, सियालदाह-नई दिल्ली, Rajdhani, Bomb