विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2018

7वें वेतन आयोग की मांग को लेकर राजस्थान रोडवेज कर्मचारियों का हड़ताल शुरू 

रोडवेज के एक अधिकारी ने बताया कि हड़ताल के पहले दिन प्रदेश में रोडवेज के 52 डिपो की 4 हजार 780 बसें नहीं चल सकीं.

7वें वेतन आयोग की मांग को लेकर राजस्थान रोडवेज कर्मचारियों का हड़ताल शुरू 
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों की हड़ताल के चलते बुधवार को राज्य में रोडवेज की बसे नहीं चली. निगम के कर्मचारियों ने रोडवेज में सातवें वेतन आयोग को लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर दो दिन की हड़ताल शुरू की है. रोडवेज के एक अधिकारी ने बताया कि हड़ताल के पहले दिन प्रदेश में रोडवेज के 52 डिपो की 4 हजार 780 बसें नहीं चल सकीं. उन्होंने बताया कि हमारी मांग है कि रोडवेज कर्मचारियों के लिए सातवां वेतन आयोग लागू किया जाये और तीन बकाया चल रही महंगाई भत्ते दिये जाये.

यह भी पढ़ें: राजस्थान : अजमेर में सरकारी बस और डंपर की टक्कर, 6 की मौत और 21 घायल

दो दिन की हड़ताल से दोनों दिन लगभग दस करोड़ रूपये की आय का नुकसान होगा. यातायात मंत्री यूनुस खान ने रोडवेज कर्मचारियों को हडताल खत्म करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक तरीके से विचार कर रही है. झालावाड में संवाददाताओं से बातचीत में खान ने कहा कि रोजवेज कर्मियों की मांग के लिये सरकार की सोच सकारात्मक है, और हम हड़ताली कर्मचारियों से काम पर वापस लौटने का आग्रह करतें है.(इनपुट भाषा से)     

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com