राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच राजस्थान हाईकोर्ट से सचिन पायलट और उनके खेमे को फौरी तौर पर राहत मिल गई है. हाईकोर्ट ने मंगलवार को बागी विधायकों और स्पीकर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 24 जुलाई को निर्णय सुनाने का फैसला किया है. इस बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के होटल में समर्थक विधायकों के साथ बैठक की. बैठक के कैबिनेट की मीटिंग बुलाई गई है..उच्च न्यायालय में सुनवाई के दौरान बागी विधायकों की पैरवी के दौरान वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि स्पीकर ने नोटिस जारी करते वक्त कोई कारण नहीं दिया. दोनों पक्षों के बीच दलीलों का दौर मंगलवार को भी जारी रहा. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 24 जुलाई को किस पक्ष को राहत मिलती है, किसकी मुश्किलें बढ़ती हैं और फ़ैसले के बाद राजनीतिक घटनाक्रम क्या होता है.
Rajasthan Political Crisis Update :
एनडीटीवी संवाददाता के मुताबिक, राजस्थान के सियासी संग्राम में हाईकोर्ट में आज सुनवाई पूरी हो गई है. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 24 जुलाई को फैसला सुनाने का निर्णय लिया है. तब तक विधानसभा स्पीकर सचिन पाय़लट व अन्य 18 बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे. इसे सचिन पायलट के लिए फौरी तौर पर राहत वाला फैसला माना जा रहा है.
यह कोरोना से लड़ने का समय था और आप अंताक्षरी खेलने लगे!
- Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) July 21, 2020
यह गरीब को भोजन देने का समय था और आप इटालियन बनाना सीखने लगे!
राजस्थान सतर्क है, सब देख रहा है!!#RajasthanPoliticalCrisis
Rajasthan: Central Bureau of Investigation (CBI) has called Devaram Seni (OSD to Rajasthan CM) for questioning
- ANI (@ANI) July 21, 2020
Rajasthan DGP Bhupendra Yadav writes to DGP of Haryana and the Commissioner of Delhi Police, seeking cooperation in Special Operation Group's (SOG) probe in a case related to alleged attempts to destabilize the state government.
- ANI (@ANI) July 21, 2020
एनडीटीवी के संवाददाता के अनुसार, राजस्थान उच्च न्यायालय में बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है. बागी विधायकों ने स्पीकर की ओर से अयोग्य ठहराने संबंधी नोटिस को हाईकोर्ट में चुनौती दी है.