कोल्हापुर:
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार को इस बात से साफ इनकार किया कि वह शिवसेना के साथ किसी प्रकार गठबंधन करेंगे। कोल्हापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि वह किसी के साथ भी कोई गठजोड़ नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि शिवसेना की कमान संभालने के बाद उद्धव ठाकरे ने पिछले महीने राज ठाकरे के लिए कहा कि शिवसेना में वापसी पर उनका स्वागत है। इस बयान के बाद से दोनों दलों के बीच गठजोड़ की संभावनाओं की चर्चा होने लगी थी।
बता दें कि करीब छह साल पहले शिवसेना छोड़कर राज ठाकरे ने मनसे का गठन किया था। राज ठाकरे इस बात से नाराज थे कि बाल ठाकरे ने अपने बेटे उद्धव को पार्टी की कमान सौंपने का फैसला किया था।
गौरतलब है कि शिवसेना की कमान संभालने के बाद उद्धव ठाकरे ने पिछले महीने राज ठाकरे के लिए कहा कि शिवसेना में वापसी पर उनका स्वागत है। इस बयान के बाद से दोनों दलों के बीच गठजोड़ की संभावनाओं की चर्चा होने लगी थी।
बता दें कि करीब छह साल पहले शिवसेना छोड़कर राज ठाकरे ने मनसे का गठन किया था। राज ठाकरे इस बात से नाराज थे कि बाल ठाकरे ने अपने बेटे उद्धव को पार्टी की कमान सौंपने का फैसला किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं