(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:
रेलवे ने पिछले वित्त वर्ष में अपने किराये में वृद्धि किये बिना और एयरलाइनों के प्रतिस्पर्धी ऑफरों के बावजूद टिकट बिक्री से राजस्व में अच्छी खासी वृद्धि दर्ज की. रेलवे ने 2017-2018 के दौरान यात्री किराये से 50,000 करोड़ रुपये की कमाई की जो2016-2017 की ऐसी कमाई से 2551 करोड़ रुपये अधिक है. रेल यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. उपनगरीय रेलवे टिकट बिक्री में दो फीसद तथा पीआरएस के माध्यम से बुकिंग में 6.3 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई. सरकारी आंकड़े के अनुसार ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 2016-2017 के 821. 938 करोड़ से बढ़कर 2017-2018 में 826.732 करोड़ हो गयी.
यह भी पढ़ें : मुंबई: कांदिवली रेलवे स्टेशन के यात्रियों को स्कूली बच्चे कुछ इस तरह करते हैं परेशान
अधिकारियों ने बताया कि एयरलाइनों के किराये में उतार चढ़ाव और प्रीमियम ट्रेनों में फ्लैक्सी फेयर प्रणाली के कारण रेल यात्रियों में कमी की आशंका प्रकट की गयी थी, उसके बावजूद यह वृद्धि दर्ज की गयी. ऐसे में इन बातों से रेलवे पर कोई फर्क नहीं पड़ा है.
VIDEO : रेलवे में हर पद के लिए 200 उम्मीदवार
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : मुंबई: कांदिवली रेलवे स्टेशन के यात्रियों को स्कूली बच्चे कुछ इस तरह करते हैं परेशान
अधिकारियों ने बताया कि एयरलाइनों के किराये में उतार चढ़ाव और प्रीमियम ट्रेनों में फ्लैक्सी फेयर प्रणाली के कारण रेल यात्रियों में कमी की आशंका प्रकट की गयी थी, उसके बावजूद यह वृद्धि दर्ज की गयी. ऐसे में इन बातों से रेलवे पर कोई फर्क नहीं पड़ा है.
VIDEO : रेलवे में हर पद के लिए 200 उम्मीदवार
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)