फाइल फोटो
रेल बजट से एक दिन पहले सोमवार को रेल मंत्रालय ने तेजी से सूचनाओं के प्रसार के लिए अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट और फेसबुक पेज की शुरुआत की।
यह भी पढ़ें
कैबिनेट में रहेंगे या जाएंगे मोदी सरकार के दो मंत्री? क्या कल की कैबिनेट मीटिंग होगी आखिरी बैठक?
7th Pay Commission employees get DA Hike: फिर बढ़ सकता है DA, बढ़ेगी सरकारी कर्मियों-अधिकारियों की टेक-होम सैलरी
श्रीलंका के एनर्जी प्रोजेक्ट को लेकर "स्टॉप अडाणी" कर रहा ट्रेंड, कल विरोध प्रदर्शन की तैयारी
रेलमंत्री सदानंद गौड़ा ने इस मौके पर कहा, 'कल हम रेल बजट पेश करने जा रहे हैं। बजट के पेश किए जाने के साथ ही सभी सूचनाएं ट्विटर एवं फेसबुक पर उपलब्ध होंगी।'
उन्होंने कहा कि इस पहल से मंत्रालय को लोगों से जुड़ने में मदद मिलेगी। साथ ही रेलवे यूट्यूब पर भी मौजूद होगा।
गौड़ा ने कहा कि कल से सोशल नेटवर्किंग साइटों पर सभी सूचनाएं पायी जा सकेंगी।
रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री हर किसी को सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम देखना चाहते हैं।
सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े पहलुओं पर ध्यान देते हुए रेलवे कल एक नया नंबर 022-4501555 शुरू करेगा जिसे डायल कर लोग बजट सुन सकेंगे।
साथ ही रेलवे पूछताछ नंबर 139 भी जल्द ही टोल फ्री हो जाएगा और इन सबकी घोषणा रेल बजट में होने वाली है।
क्या वर्तमान राजग सरकार का पहला रेल बजट लोकहितकारी होगा, इस सवाल के जवाब में गौड़ा ने कहा, 'चाहे वह भाजपा, कांग्रेस या वाम कोई भी सरकार हो, इसे लोकहितकारी बजट होना पड़ेगा।'