विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2014

बढ़े किराये की समीक्षा करेगा रेल मंत्रालय

बढ़े किराये की समीक्षा करेगा रेल मंत्रालय
नई दिल्ली:

तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के कारण रेल किराये में हुई अतिरिक्त बढ़ोतरी पर रेल मंत्रालय ने समीक्षा का वादा किया है। मंत्रालय ने कहा है कि तेल की कीमतें घटती हैं, तो किराये की फिर से समीक्षा होगी।

मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यात्री किराये में 14.2 फीसदी की बढ़ोतरी और माल भाड़े में 6.5 फीसदी बढ़ोतरी में ईंधन समायोजन घटक (एफएसी) भी शामिल है।

सभी श्रेणी के यात्री किराये में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा, एफएसी के मद में 4.2 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। इसी एफएसी पर फिर से विचार किया जाएगा।

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दरों में संशोधन का फैसला पिछली सरकार द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट में ही ले लिया गया था। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि हमलोगों ने पिछली सरकार की सिफारिशों को केवल लागू किया है।

उन्होंने कहा कि मंत्रालय के खर्च को तब तक पूरा नहीं किया जा सकता था, जब तक पिछली सरकार द्वारा प्रस्तावित संशोधित दरों को लागू नहीं किया जाता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेल मंत्रालय, रेल किराये, रेल किराये में बढ़ोतरी, Rail Fare Hike, Railway Ministry
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com