कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर और शहडोल में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। राहुल की इन रैलियों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। इन दोनों रैलियों के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि बड़ी तादाद में लोग अपने नेता को सुनने के लिए पहुंचेंगे।
इसके अलावा राहुल दतिया के रतनगढ़ मंदिर में मची भगदड़ में घायल हुए लोगों से मिलेंगे। बीते रविवार को इस मंदिर में मची भगदड़ में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे, जिसमें से कइयों की हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं राहुल पार्टी के नेताओं से मिलेंगे और नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा करेंगे। राज्य में 25 नवंबर को विधानसभा के लिए वोट डाले जाने हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं